Entertainment

Rashmika Mandanna: पहली फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पर

Rashmika Mandanna जो दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं वो अपने दूसरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट, “अलविदा” जिसमे वो हिंदी सिनेमा जगत के महानाय अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही है उसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रश्मिका (Rashmika Mandanna) कहती हैं, “मैं वास्तव में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए आभारी हूं, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर में इतनी जल्दी बच्चन सर के साथ स्क्रीन साझा कर लूँगी। मैं पूरी तरह से उनके साथ शूटिंग शुरू करने और यथासंभव ज्यादा से ज्यादा यादें संजोने और मज़े करने के लिए तैयार हूँ। मुझे उससे बहुत कुछ सीखना भी है।”

Rashmika Mandanna

वह कहती हैं, ”मैं सच में Goodbye के सेट पर अमिताभ सर के साथ काम शुरू करने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं। यह एक ऐसा अवसर है जो मुझे दुनिया के किसी भी अन्य काम से ज्यादा लिए रहेगा और मैं इसका सबसे अधिक लाभ उठाऊंगा।”

Rashmika Mandanna अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म से उत्साहित

बताते चलें कि अजय देवगन की ‘मे-डे’ के बाद अमिताभ बच्चन की अगली फ़िल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू होने वाली है जिसमे दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना (Rashmika Mandanna) लीड रोले में नजर आने वाली हैं, रश्मिका की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी वाले हैं। इस फ़िल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

लखनऊ में अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मिशन मजनू’ के लिए शूटिंग ख़त्म करने के बाद, युवा अभिनेत्री ने अपनी पहली रिलीज से पहले ही अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म हासिल कर ली है जो निश्चित रूप से अभिनेत्री के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि भी है।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.