Raju Srivastava Net Worth : 50 रुपए से करियर की शुरुआत करने वाले राजू श्रीवास्तव पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति
Raju Srivastava Net Worth : गजोधर भईया के नाम से पूरे देश में फेमस कॅामेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को दिल्ली के AIIMS हॅास्पिटल में निधन हो गया। लंबे समय से कॅामेडियन बीमार चल रहे थे। पिछले 10 अगस्त को स्ट्रोक आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी के चेहरे पर हंसी बिखरने वाला ये सितारा 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जग लड़ने के बाद आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव न सिर्फ एक अच्छे कॉमेडियन थे बल्कि उनकी गिनती एक अच्छे अभिनेता और पॉलिटिशियन में भी की जाती थी। क्या आप जानते है कि महज 50 रुपये से अपने करियर की शुरुआत करने वाला ये कॅामेडियन अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया है। चलिए आपको बताता है कि राजू श्रीवास्तव अपने पीछे कितनी दौलत (Raju Srivastava Net Worth) छोड़ गए है और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
Raju Srivastava Net Worth: एक शो के लिए मिलते थे 50 रुपए
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। वे हमेशा से कॉमेडियन बनने की इच्छा रखते थे। उन्होंने बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी काम किया था। वह बिग बॉस सीजन (Bigg Boss) तीन में भी हिस्सा ले चुके थे। Raju Srivastava सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेहतरीन मिमिक्री करने के लिए फेमस थे। उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में स्टेज शो के लिए 50 रुपये मिला करते थे। फिर उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई। लोग उन्हें गजोधर भईया के नाम से जानने लगे। उनका यह किरदार लोगों को काफी भाता था। सफलता मिलने के बाद राजू अपने एक शो के लिए 5 से 10 लाख रुपये लेते थे।
Raju Srivastava Net Worth : इतनी संपत्ति के मालिक थे
रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव करोड़ों की संपति (Raju Srivastava Net Worth) के मालिक थे। राजू की संपत्ति करीब 15 से 20 करोड़ रुपये की बताई गई है, जिसे अब वह अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं। सन 1993 में उन्होंने शिखा श्रीवास्तव से शादी की। दोनों का एक बेटी और एक बेटा भी है।
मंहगी कारों का था शौक
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Net Worth) के पास कार के काफी अच्छे कलेक्शन थे। उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक था। उनके पास इनोवा के साथ ऑडी क्यू7 (Audi Q7) थी, जिसकी कीमत 82.48 लाख रुपये थी। इसके अलवा बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) भी थी, जिसकी कीमत 46.86 लाख रुपये है।
कई फिल्मों में कर चुके थे काम
करियर के शुरुआती दिनों में Raju Srivastava को काफी संघर्ष करना पड़ा था और वह रिक्शा चलाकर अपना गुजारा किया करते थे। वहीं, कुछ समय बाद कॅामेडिन को काम मिलना शुरू हो गया और फिर अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरने लगे। बता दें कि कॉमेडियन ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘बिग ब्रदर’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं।
पिछले महीने जिम में एक्सरसाइज के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था, तक़रीबन 41 दिनों तक अस्पताल में इलाज करते हुए 21 सितम्बर को वो हम सभी को अलविदा कह गए.
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें