Janhvi Kapoor ने गुपचुप रचाई शादी! तस्वीर हुई वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Entertainment Desk | बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की लाडली Janhvi Kapoor ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। दुनिया भर में आज उनके लाखों फैन्स है। आज फैंस न सिर्फ उनके अभिनय, बल्कि उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने हैं, और लगातार सोशल मीडिया के थ्रू उनसे जुड़े रहते हैं। वहीं अभिनेत्री जहान्वी कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में Janhvi Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है। फोटोज में जहान्वी दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है, और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। जहान्वी केस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
दुल्हन के जोड़े में Janhvi Kapoor लग रही बेहद खूबसूरत
इन तस्वरों को देख फैंस हैरान हैं, फोटोज देख अकटलें लगाई जा रही हैं कि श्रीदेवी की लाडली Janhvi Kapoor ने चुपचुप तरीकें से रचा ली। फैंस लगातार कमेंट कर जान्हवी कपूर से सच्चाई जानना चाहते हैं। इन तस्वीरों में वह दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं और उन्होंने शानदार पोज भी दिए हैं। इन फोटोज में अभिनेत्री ने इंडियन फैशन डिजाइनर अभिनव मिश्रा के कलेक्शन से सभी लहंगे पहने हुए हैं। एक तस्वीर में जाह्नवी कोरल पिंक कलर का लहंगा सेट पहनी देखी जा सकती हैं। डीप कट ब्लाउज और प्लीटिज स्कर्ट व दुपट्टे पर रिच मिरर वर्क किया गया था। वहीं इसके साथ मैच की गई जूलरी बेहद स्टनिंग लग रही थी। तो वहीं दूसरी फोटो में Janhvi Kapoor येलो लहंगे में भी कमाल की नजर आ रही थीं। अभिनव मिश्रा के ‘सनफ्लॉवर येलो लहंगे’ पर मिरर वर्क किया गया था। इसके साथ स्कर्ट पोर्शन पर थ्रेड एम्बॉइडरी भी की गई थी। जाह्नवी के इस लुक के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मांगटीका और कंगन मैच किए गए थे। इन्हें सोने, पोल्की और पर्ल से तैयार किया गया था, जो लुक में रॉयल टच ऐड कर रहा था।
Janhvi Kapoor में दिखती है मां श्रीदेवी की छवि
फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज जाने की जिद्द न करो’। फैंस को उनका यह ट्रेडिशनल अवतार बेहद पसंद आ रहा है। जाह्नवी कपूर इन लहंगों में इतनी खूबसूरत नजर आ रही थीं कि रियल लाइफ दुल्हनें भी फीकी पड़ जाएं। अदाकारा को देख फैन्स खुद को तारीफ करने से रोक नहीं सके। किसी ने उन्हें ‘आई लव यू’ कहा, तो किसी ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख डाला। वहीं कुछ को जाह्नवी की इन तस्वीरों में श्रीदेवी की झलक नजर आई। बता दें Janhvi Kapoor ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वो ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘दोस्ताना 2’, ‘गुड लक जैरी’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।