Entertainment

Halloween Party : स्टार किड्स ने हैलोवीन पार्टी में बिखेरा जलवा, Giorgia Andriani ने दिखाया हॉट अवतार

Halloween Party : एक तरफ जहाँ सियोल में हेलोवीन पार्टी में भगदड़ मच गयी, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारे इन दिनों हैलोवीन पार्टी के जश्न में डूबे दिखाई दे रहें है। आर्यन खान, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर समेत कई सारे स्टार्स किड्स की हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) की तस्वीरें इन दिनो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें ये सभी सितारे एक अलग ही अवतार में दिखाई दिए। आइए हम भी देखते है इनकी ये तस्वीरें और जानते है कौन किस अवतार में नजर आया।

Halloween Party : अलग अलग अवतार में दिखे स्टार किड्स

बता दें कि स्टार किड्स के चहेते लोकप्रिय सेलेब और सोशलाइट ओरहान अवतरमणि ने अभी हाल ही में हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) दी थी। जिसमें सभी स्टार किड्स पार्टी एंजॉय करते नजर आएं। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लोग स्टार किड्स के हैलोवीन अवतार को काफी पसंद कर रहें है।

एक नजर इनके लुक्स पर

Halloween Party of Bollywood Stars

जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani)

हेलोवीन पार्टी (Halloween Party) में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ब्लैक लुक में दिखी, जिसमें वो काफी बोल्ड लग रही थी।

आर्यन खान (Aryan Khan)

इस पार्टी में शिकरत करने वाले हर सेलेब्स ने हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के थीम पर ही ड्रेसअप-मेकअप किया था। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस दौरान ऑल ब्लैक पार्टी लुक में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी आंखों के नीचे ब्लैक आउटलाइन से ड्रामैटिक लुक और ग्ले में क्रिस्चन लॉकेट पहना हुआ था। आर्यन के फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहें है।

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)

इस पार्टी (Halloween Party) में सबसे अलग अवतार में नजर आई अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, जिन्होंने पार्टी की थीम से अलग ड्रेसअप किया था। नव्या लाइट ब्लू कलर के लहंगे में दिखी, इस लुक में वो बहुत ही लग रही थी।

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

सारा अली खान हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) में ब्लैक लेदर मीनी स्कर्ट और सिल्वर डीप नेक टॉप पहने नजर आईं। उन्होंने ड्रेस के साथ अपने कर्ली हेयर्स को खुला रखा था, इस लुक में सारा किर पोज देते नजर आई।

जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor)

हेलोवीन पार्टी (Halloween Party) में जाह्नवी कपूर ब्लैक ड्रेस में नजर आई। एक्ट्रेस इस लुक में बेहद ही खूबसूरत दिखी, इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और कमाल का मेकअप किए हुए थी।

अनन्या पांडे (Ananya Pandey)

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पार्टी ( (Halloween Party) में लाइट पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहने दिखी, जिसमें वो बहुत ही प्यारी और ग्लैमरस लगी।

शनाया कपूर (Sanaya Kapoor)

शेखर कपूर की बेटी शनाया कपूर फ्लोरल प्रिंट का बार्बी फ्रॉक पहने हुए पार्टी ( (Halloween Party) में नजर आई। इस लुक में शनाया एक खूबसूरत डॅाल की जैसी लग रही था। उन्होंने हाथों में सैटिन ग्लव्स, बन हेयरस्टाइल कैरी किया था।

आहान शेट्टी (Ahan Shetty)

हेलोवीन पार्टी (Halloween Party) में सुनील शेट्टी के लाडले आहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी दमदार स्टाइल में नजर आए। इस दौरान वो अपनी फ्रैंड के साथ दिखें।

यहाँ आपने देखा तक़रीबन सभी स्टार किड्स इस भूतिया पार्टी यानी की Halloween Party में शिरकत करते दिखे और अलग-अलग अंदाज में अपने जलवे बिखरते नजर आइये. स्टार किड्स से लेकर सलमान खान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का लुक तो देखने ही लायक था, उनके हॉट और बोल्ड लुक ने फैन्स की साँसे ही थाम ली. सोशल मीडिया पर भी सभी के लुक्स को लेकर खूब कमेंट्स आ रहे थे.

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें