‘गन्दी बात’ फेम Gehana Vasisth हुईं गिरफ्तार, एडल्ट वीडियो बनाने और अपलोड करने का लगा आरोप
Alt Balaji पर एकता कपूर का बेहद लोकप्रिय वेबसीरीज “गंदी बात” (Gandii Baat) में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को लेकर कुछ बेहद हैरान करने वाले मामले सामने आये हैं जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी की खबर आ रही है। इस मामले में अभिनेत्री से कल शनिवार से पूछताछ जारी है। बता दें कि गहना वशिष्ठ पर आरोप लगा है कि वो अपनी वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर रही हैं।
Gehana Vasisth पर लगा है एडल्ट फिल्म बनाने आरोप
जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने “गन्दी बात” फेम गहना वशिष्ठ पर अपनी वेबसाइट के लिए एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का काम करने के आरोप में उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। गहना को शुरू से ही अभिनय और मॉडलिंग में काफी रुचि थी। अपने इसी रूचि और क्षमता के चलते साल 2012 में उन्होंने मिस एशिया बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया है। गहना ने कई विज्ञापनों के साथ ही हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपनी प्रतिभा दिखाई है। गहना कई बार पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
कोर्ट में आज होंगी पेश
बताया जा रहा है कि गहना वशिष्ठ की इस मामले में आज यानी रविवार को कोर्ट में पेशी होगी। इसके बाद ही उनकी रिमांड या जमानत को लेकर उनपर कोई फैसला आएगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस मामले में शामिल मॉडल, साइड अभिनेत्रियों और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर भी पुलिस ने नकेल कसी है।
क्या है पूरा मामला
असल में बीते 5 फरवरी को मलाड में एक रेड के दौरान पुलिस के हाथ कुछ जानकारियां लगी थीं। खबरों के अनुसार पुलिस को को पता चला कि मड आइलैंड के कुछ निजी बंगलों में फिल्म शूटिंग की आड़ में देह व्यपार और शॉर्ट एडल्ट वीडियो बनाने का काम जोरो पर चल रहा है। जिसकी सुचना पर पुलिस ने रेड की और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई। इसी दौरान पूछताछ में यह पता लगा कि यहाँ पर एक गैंग एक्टिव है जो मायानगरी में स्ट्रगल करने वालीं युवा लड़कियों को फिल्म जगत में ब्रेक दिलवाने का वादा करके उनसे अश्लील वीडियो में काम कराता था और इसी में “गन्दी बात” फेम गहना वशिष्ट का नाम सामने आया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों को बचाया भी है, जो अब रिहेब में भेज दी गईं हैं।