अनुष्का के बाद बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने की शादी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी जानकारी
आज कल बॉलीवुड में आज कल मानो चुप चाप गोपनीयता के साथ शादी का मानो ट्रेंड चल गया है, बॉलीवुड में जहाँ देखो वहां सभी चोरी छिपे शादी कर ले रहे है। ऐसे में अनुष्का के बाद अब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का सच सामने आया है, जो काफी खूबसूरत और काफी हॉट है। अभी विरुष्का की इटली में गुपचुप शादी की चर्चाएं थमी नहीं कि बॉलीवुड की एक और बोल्ड एक्ट्रेस ने फैंस से छुपके शादी कर ली और सभी को अचानक से चौका दिया।
दरअसल, हम बात कर रहे है फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ की एक्ट्रेस सुरवीन चावला कि जो इस फिल्म में अपने बोल्ड लुक से काफी लोगो को दीवाना बनाई और बॉलीवुड में इस फिल्म के जरिए अपना पहला कदम रखा। शादी के बाद सुरवीन ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया दी। उन्होंने ट्विटर पर अपने पति के साथ शादी की पहली फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है, वहीँ सुरवीन चावला के पति का नाम अक्षय ठक्कर है।
मुंबई रिसेप्शन में विराट ने कही ये बात तो अनुष्का ने सबके सामने दे दिया ऐसा रिएक्शन
And just like that, right in the middle of an extra-ordinary life, love gave us a fairy tale… #Married #bliss #EternalLove #GiveUsYourLove&Blessings pic.twitter.com/zMUyqgQqQL
— Surveen (@SurveenChawla) December 27, 2017
सुरवीन और अक्षय दोनों 2013 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। खबरों की माने तो दोनों ने 2015 में ही फैमिली की मौजूदगी में इटली में शादी कर ली और सुरवीन ने ये न्यूज पब्लिकली जा कर अब शेयर की है, जो उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका है।
सुरवीन बॉलीवुड से पहले पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है और उनका नाम पंजाब की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। सुरवीन ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार’ के शो में होस्ट भी रह चुकी है और उन्होंने डांसिंग शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ में भी अपने डांस के जलवे दिखा चुकी हैं। सुरवीन बॉलीवुड की हेट स्टोरी-2, उंगली, क्रिएचर, वेलकम बैक जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।