जेल के अंदर भी इस महाराजा की पोती से प्यार कर बैठे थें संजय दत्त, यही बनी थी दूसरी बीवी
Bollywood Gossip | बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। ड्रग की लत छुड़वाने के लिए रिहैब सेंटर जाने से लेकर मुंबई बाॅम्ब ब्लास्ट केस में जेल जाने तक जनता से कुछ भी छुपा नहीं है। फिर भी अभिनेता के फैन्स ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। अभिनेता के जीवन के कई ऐसी बातें थीं जिन्हें उनके फैन्स जानना चाहते थे। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की इन्हीं सुर्खियों को देखते हुए 2018 में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ बनाई। इस फिल्म में ‘संजू’ की जिंदगी के कई महत्वपुर्ण और अनसुने किस्सों को दिखाया गया है, पर फिर भी फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के दो अहम पहलू को नहीं दिखाया गया है।
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पर बनी बायोपिक में दिखाया गया था कि ‘संजू’ की 308 गर्लफ्रेंड थी पर उसमें जो नहीं दिखाया वो ये कि उन्होंने तीन शादियां की थी। जी हां संजय दत्त ने अपने जीवन में तीन शादियां की हैं।
संजय दत्त: कौन थी ‘संजू’ की तीन बीवियां
ॠचा शर्मा
संजय दत्त ने पहली शादी फिल्म अभिनेत्री ऋचा शर्मा से की थी। संजय दत्त और ऋचा शर्मा की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। वहां से इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई, और दोनों 1987 में शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है। बेटी का नाम त्रिशाला दत्त है पर 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई।
रिया पिल्लई
अभिनेता की पहली शादी और बेटी के बारे में तो कई लोगों ने सुना है पर उनकी दूसरी शादी के बारे में शायद ही किसी ने सुना हो। ऋचा के जाने के बाद अभिनेता की जिंदगी में रिया ने कदम रखा। रिया एक माॅडल होने के साथ-साथ हैदराबाद के महाराजा नरसिंहगिर धनराजगिर ज्ञान बहादुर की पोती हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात संजय के वकील महेश जेठमलानी के कार्यालय में हुई थी, जब वो मुंबई बम ब्लास्ट केस में जमानत पर बाहर आए थे। दोनों का प्यार तब परवान चढ़ा जब संजय जेल में थे। उस समय एक रिया ही थीं जो हर पल संजय के साथ खड़ी रहीं थीं।
जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
शादी के तुरंत बाद संजय दत्त ने 7 फिल्में साइन की, और अपनी शूटिंग में बिजी हो गए। इसी दौरान दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए थे। अंत में इन सब से परेशान होकर दोनों ने डिवोर्स फाइल कर दिया। इस दौरान रिया लिएंडर पेस को डेट कर रही थी, पर अपने तलाक का जिम्मेदार वो लगातार संजय दत्त को ठहराती रही। इन आपसी मतभेदों के बीच 2008 में तलाक हो गया और रिया लिएंडर के साथ रहने लगी। हालाँकि कुछ समय बाद ही रिया ने लिएंडर पर मारपीट का केस दर्ज कराया। तब लिएंडर ने बताया कि उनकी शादी कभी रिया से हुई ही नहीं थी, दोनों हमेशा से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे पर रिया ने अपनी सफाई में बताया कि लिएंडर लगातार रिया को धोखा दे रहे थे और अंत में यह दोनों भी अलग हो गए।
मान्यता दत्त
दिलनवाज़ शेख भारतीय बिज़नस वुमन, पूर्व अभिनेत्री और वर्तमान में संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ है। संजय दत्त ने रिया के बाद दिलनवाज से शादी कर ली और उन्हें मान्यता के नाम से जाना जाने लगा। इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। जहां मान्यता अक्सर संजय दत्त के लिए उनकी पसंद का खाना बना कर ले जाती थी। ऐसे करते-करते इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगे और फिर 2008 में इन दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से इन्हें दो जुड़वां बच्चे इकरा (लड़की) और शाहरन (लड़का) हैं। वर्तमान में अभिनेता अपना जीवन अपने बीवी मान्यता और जुड़वां बच्चों के साथ खुशी से बिता रहे है।