Bollywood Gossip

संजू बाबा से सलमान खान तक Govinda के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं 7 नाम, एक ने तो ‘गंदी नाली का कीड़ा’ तक कह दिया था

Govinda | बॉलीवुड में भले ही बड़े से बड़े सितारे पर्दे पर हमें मुस्कुराते हुए और गले मिलते हुए दिखाई देते हो लेकिन आपस मे अक्सर उनके बीच कट्टर दुश्मनी होती हैं। वैसे तो गोविंदा बहुत ही चुलबुले अभिनेता माने जाते है, गोविंदा जो एक समय कॉमेडी फिल्मों की जान थे, फिलहाल बड़े पर्दे पर लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहे है। आज हम आपको गोविंदा के उन 7 दुश्मनों के नाम बताने जा रहे है जिनसे गोविंदा बेहद नफरत करते है।

एक नजर Govinda के दुश्मनों की लिस्ट पर

govinda

वैसे देखा जाए तो हिंदी सिनेमा को गोविन्दा (Govinda) ने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं और करीब करीब उनकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है, मगर गोविंदा एक अलग ही किस्म के अभिनेता हैं और उनके जैसे गिने चुने ही इंडस्ट्री में मौजूद है। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि फ़िल्में वो सिर्फ वही किया करते थे जिसमें वो एक ‘रॉयल’ किरदार निभा रहे हों, उन्हें छोटे मोटे रोल करना पसंद भी नहीं आता था। एक्टिंग में भी उनके कई उसूल थे और उन उसूलों के बीच में अगर उनकी कईयों हित फिल्म के जोड़ीदार भी आ जाएँ तो ये उन्हें मंजूर नहीं, शायद इन्ही कारणों से इंडस्ट्री में उनके दुश्मनों की लिस्ट बनती चली गयी।

कभी सुपरहिट जोड़ी थी डेविड धवन और Govinda की

Govinda

बॉलीवुड स्टार गोविंदा से भी ज्यादा हैंडसम है उनका बेटा, इसके आगे फेल हैं बड़े से बड़े सितारे

डेविड धवन और गोविंदा ने एक साथ बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी है, इन दोनों को एक समय तो बॉलीवुड की सबसे बेस्ट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी कहा जाता था। लेकिन जब डेविड धवन ने चश्मेबद्दूर का रीमेक बनाने का आईडिया जो गोविन्दा (Govinda) का था उस फिल्म में उन्होंने ऋषि कपूर को कास्ट कर लिया था जिसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी जो अभी तक बरकरार है।

करण जौहर से भी है Govinda को नफरत

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर में से एक करण जौहर से भी गोविंदा बेहद नफरत करते है उन्होंने करण के बारे में एक बार कहा था कि करण अपने आप को काफी शरीफ और नेक दिखाता है लेकिन अंदर से वो बहुत ही खतरनाक है

अपने ही भांजे से है दुश्मनी Govinda को

Govinda

बॉलीवुड के अन्य कलाकारों की तो बात छोड़िए गोविंदा खुद अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से भी दूर ही करते है। अक्सर हमने गोविंदा और कृष्णा के बीच कई बार मन-मुटाव की खबरें सुनी है और दोनों ही एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ बोलते ही रहते है। कई बार देखा गया है कि कृष्णा गोविंदा के द्वारा बोली गई बातों की संभालने की कोशिश में रहते है लेकिन गोविंदा अभी तक उनसे ढंग से बात नहीं करते है।

किंग खान से भी नहीं करते बात Govinda

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने गोविंदा को लेकर एक बार कहा था कि गोविंदा कभी भी उनकी जैसी एक्टिंग नहीं कर सकते है। जब इस बात का पता गोविंदा को चला तो उन्हें बहुत बुरा लगा था जिस वजह से उन्होंने लंबे समय तक शाहरुख खान से बात नहीं की। जब शाहरुख को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने गोविंदा से माफी मांग ली थी।

जब अमरीश पुरी ने जड़ दिया था थप्पड़

Govinda

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दृश्य गोविंदा और अमरीश पुरी के साथ फिल्माया जाना था लेकिन सेट पर जब गोविंदा ढाई घंटे की देरी से पहुंचे तो अमरीश पुरी ने गोविंदा को सेट पर ही फिर कभी लेट ना आने की लिए कहा था। लेकिन दोनों के बीच बात यहीं नहीं रुकी और बात इतनी बढ़ गई थी कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को गंदी नाली का कीड़ा तक कह दिया और बात इतनी आगे बढ़ गई कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को थप्पड़ तक मार दिया था।

कभी थी जोड़ी नंबर 1 आज है दुश्मन

संजय दत्त और गोविंदा ने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है, लेकिन जब संजय दत्त की एक विवादित टेप सामने आई तो दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगें। दरअसल कुछ सालों पहले संजय दत्त और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के बीच हुई एक बातचीत का टेप लीक हो गया था जिसमें गोविंदा को लेकर कुछ गालियां दी गई थी, इसी वजह से गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है।

सलमान खान से भी टूट चुकी है दोस्ती

Govinda के दुश्मनों की लिस्ट

वैसे हम सब सलमान खान और गोविंदा की दोस्ती के बारे में जानते है लेकिन अब ये दोनों दोस्त नहीं है। अपनी टूटी हुई दोस्ती को जोड़ने के लिए सलमान खान ने बहुत प्रयास किये है लेकिन सभी प्रयास अभी तक असफल ही रहे है।