Saif-Kareena ने किया अपने छोटे बेटे का नामकरण, नाम में छुपे हैं कई मतलब
Saif-Kareena | करीना कपूर खान और सैफ अली खान अब दो बेटों के माता-पिता बन चुके है, कुछ समय पहले ही करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। जब से करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है तब से ही उनके फैंस इस बात को लेकर काफी उत्सुक है कि आखिरकार सैफ और करीना (Saif-Kareena) अपने इस दूसरे बेटे का क्या नाम रखेंगे। कुछ समय पहले ये खबर भी आई थी जिसमें कहा गया था कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम रख लिया है लेकिन इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
अब फिर से ये खबर बहुत सुर्खियों में है सैफ और करीना ने दूसरे बेटे का नाम रख लिया है, इस मामलें में करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि दोनों ने दूसरे बेटे का नाम रख लिया है और जो नाम चुना गया है उसका चुनाव 1 सप्ताह पहले ही किया गया है। आइये जानते है कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे का क्या नाम रखा है और उस नाम का क्या मतलब होता है।
Saif-Kareena: फरवरी में दुबारा बने माँ-पिता
Kareena Kapoor Baby: दुसरे बेटे के जन्म लेते ही Twitter पर ट्रेंड होने लगा ‘औरंगजेब और बाबर’
सैफ और करीना (Saif-Kareena) के पहले बेटे का नाम तैमूर है और करीना ने दूसरे बेटे को जन्म इसी साल फरवरी में दिया था, बच्चे के जन्म से ही करीना और सैफ बच्चे को दुनिया की नजर से दूर रखना चाहते थे और इसी वजह से शुरू में बेटे की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नजर नहीं आई थी। करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे की फोटो मदर्स डे पर ही शेयर की थी।
Saif-Kareena: दूसरे बेटे का किया नामकरण
बताया जा रहा है कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘जेह’ रखा है इस बात की पुष्टि खुद करीना के पिता रणधीर कपूर ने की है। हाल में ही करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने पहले बेटे तैमूर की गोद में लेटे दूसरे बेटे जेह की फोटो शेयर की है और तस्वीर के नीचे उन्होंने लिखा था कि आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है और आप दोनों आने वाले सुनहरे कल की उम्मीद हो।
क्या है ‘जेह’ नाम का मतलब
जेह नाम लेटिन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ब्लू क्रेस्टेड बर्ड, अगर पारसी भाषा में इस शब्द का अर्थ ढूंढा जाए तो इसका मतलब होता है, To Come To Bring। इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले समय में सैफ और करीना के दूसरे बेटे का नाम जेह से बदलकर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर मंसूर ही रख दिया जाए। हालांकि अभी इस बारें में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।
सैफ और करीना (Saif-Kareena) के पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था तब उसका नाम तैमूर रखने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उस नाम के खिलाफ काफी विरोध जताया था।