Kangana Ranaut: ऐसे ही नहीं कहलाती बॉलीवुड क्वीन, इंडस्ट्री को दिए हैं ये टॉप फिल्में
Entertainment Desk | बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। कंगना आज जिस मुकाम पर भी हैं वो उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया हैं, फिल्मी परिवार से ना आते हुए भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान हासिल की। कंगना ने अपनी हर फिल्म में एक नया किरदार निभाया हैं और कभी भी वो किसी एक भूमिका में बंध कर नहीं रही, आज हम आपको कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कुछ ऐसे किरदार से रूबरू कराएँगे जिनके लिए उन्होंने खुद को बदला।
Kangana Ranaut के कुछ टॉप ट्रांसफॉर्मेशन
कंगना रनौत जो ना सिर्फ अपनी बेबाकी के लिए बल्कि लाजवाब एक्टिंग के लिए भी सिनेमा जगत में खासी मशहूर है और शायद यही वजह है कि उन्हें ‘बॉलीवुड क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है, उनके इस ताज के पीछे उनकी कितनी म्हणत है आइये डालते हैं उसपर एक नजर।
फिल्म ‘फैशन’ में दिखाया मॉडलिंग का जलवा
2008 में आई फिल्म फैशन अपने तरीके की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें मॉडलिंग दुनिया की सच्चाई को दिखाया गया था। इसमें कंगना रनौत ने एक सुपर मॉडल का किरदार निभा कर सबका दिल जीत लिया था, उन्होंने जिस तरीके से फिल्म में एक मॉडल का रोल निभाया तो उसे देख कर यहीं कहा जा सकता हैं कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत करी होगी।
‘तनु वेड्स मनु’ में दिखी चुलबुली लड़की के रूप में
तनु वेड्स मनु फिल्म तो आपको याद ही होगी जिसमें कंगना आर माधवन के साथ दिखाई दी थी, इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में कंगना ने एक ऐसी चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था जो बिल्कुल दिल्ली और कानपुर जैसी लड़की से मिलता था। फिल्म में उनके डायलॉग से लेकर उनके चलने के स्टाइल को लोगों ने खूब सराहा था।
करियर की सबसे बड़ी फिल्म क्वीन
ये फिल्म कंगना रनौत के फिल्मी जीवन की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, इस फिल्म के बाद तो कंगना नई ऊंचाइयां छूने लगी। इस फिल्म मे कंगना ने एक बहुत ही सीधी-सादी लड़की का रोल प्ले किया था जो शादी होने के बाद भी अकेली रह जाती हैं, अपने इस किरदार के लिए कंगना ने काफी मेहनत की थी।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में निभाई दोहरी भूमिका
इस फिल्म में कंगना ने एक साथ दो किरदार निभाए थे जिसमें एक किरदार फिल्म के पहले हिस्से जैसा था जबकि दूसरा किरदार उससे बिल्कुल अलग, इसमें उन्होंने एक ऐसी हरियाणावी लड़की की एक्टिंग की जो स्पोर्ट्स में अपना और अपने घर का नाम रोशन करना चाहती हैं। कुसुम का किरदार निभाने वाली कंगना को आप एक बार में तो बिल्कुल भी नहीं पहचान पाएंगे।
मणिकर्णिका बन कर छा गई कंगना
अगर इस फिल्म को क्वीन के बाद कंगना की सबसे बड़ी फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा, फिल्म में उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का गौरवशाली किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए कंगना ने वो सब किया जो किसी भी रानी को करना पड़ता हैं जैसेकि घुड़सवारी, तलवारबाजी, तीरंदाजी और यहां तक कि फिल्म के लिए एक्शन भी उन्होंने सीखा।
अब बारी हैं थलाइवी की
पूर्व राष्ट्रीय नेता जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म थलाइवी में उनका किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं, फिल्म के एक दृश्य के लिए जहां उन्होंने 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया तो वही दूसरे दृश्य के लिए लगभग इतना वजन कम भी किया।