Bollywood Gossip

Kareena Kapoor Baby: दुसरे बेटे के जन्म लेते ही Twitter पर ट्रेंड होने लगा ‘औरंगजेब और बाबर’

आज सुबह 9:00 बजे के करीब Kareena Kapoor ने अपने दूसरे बेबी बॉय को जन्म दिया है, लेकिन जन्म के बाद से ही करीना के दूसरे बेबी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सुबह से ही करीना कपूर सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहीं थीं। दरअसल, इस ट्रोल का कारण करीना कपूर के दूसरे बेबी (Kareena Kapoor Baby) के नाम को लेकर होने लगा। यह तो हम सभी जानते हैं कि करीना के पहले बच्चे का नाम तैमूर रखा गया था, जो कि बहुत पहले भी विवादों से घिर गया था क्योंकि इस नाम को लोग भारत पर आक्रमण करने वाले तैमूर से जोड़कर देख रहे थे। यही नहीं कई धार्मिक संगठनों ने इसका जमकर विरोध भी किया था।

Kareena Kapoor Baby : खूब ट्रेंड हुआ ‘औरंगजेब और बाबर’

आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि करीना के पहले बच्चे का नाम तैमूर है तो दूसरे का ‘औरंगजेब या बाबर’ हो सकता है। कई लोग तो सोशल मीडिया पर यह तक लिख रहे हैं कि ‘बाबर और औरंगजेब’आ गया है। करीना और सैफ के बच्चे तैमूर के नाम को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर काफी आरोप लग चुके हैं फिलहाल इसी वजह से सैफ और करीना इस विषय में किसी से बात नहीं करते हैं।

धार्मिक संगठनों का आरोप

सैफ और करीना के दूसरे बेबी बॉय को आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि उसका नाम बाबर या औरंगजेब हो सकता है। पहले भी धार्मिक संगठनों का आरोप था कि तैमूर का नाम भारत पर आक्रमण करने वाले तैमूर से प्रेरित है जिसके बाद सैफ और करीना को खुद इस नाम का मतलब सभी के सामने बताना पड़ा था। सैफ़ को सोशल मीडिया में यह साफ करना पड़ा था कि तैमूर नाम का मतलब फौलादी होता है।

किस वजह से हो रहा सोशल मीडिया ट्रोल ?

भारत में कई लोगों और धार्मिक संगठनों का कहना है कि करीना और सैफ के बच्चे का नाम तैमूर होना लव जिहाद की निशानी है। लोगों का यह मानना है कि सैफ और करीना के बच्चे का नाम हिन्दू धर्म के अनुसार क्यों नहीं रखा गया, क्या वह अपने अगले बच्चे का नाम हिंदू धर्म के अनुसार रखेंगे? इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही लोग तो यह तक कह रहे हैं कि दूसरा बाबर या औरंगजेब जन्म ले चुका है।