अक्षय हो या सलमान, इन सभी सितारों को लेना पड़ा Hair Transplant का सहारा
आजकल की दौड़ भाग वाली जिंदगी में काफी लोग ऐसे हैं जो अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते हैं जिस वजह से उन्हें बाल झड़ने या अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाल झड़ना एक ऐसी समस्या है जो इंसान के लिए स्ट्रेस का कारण बन सकती है। ऐसा भी समझ लीजिए कि जैसे बालों के बिना इंसान अधूरा ही हो। वैसे बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या सिर्फ आम इंसान को ही नहीं होती है बल्कि ऐसे बहुत से फिल्मी कलाकार और मशहूर हस्तियाँ भी हैं जिन्हें बाल झड़ने की समस्याएं थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट ( Hair Transplant) करना ही सही समझा आज हम उन्हीं सितारों के बारे में बात करने वाले है। लेकिन एक बात ध्यान में रखें हर किसी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि बाल एक अनमोल चीज है और एक बार बाल चले गए तो उसे दोबारा ला पाना बहुत मुश्किल होता है।
खास तौर पर एक आम इंसान के लिए बालों को वापस लाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि एक्टर तो अपने बालों पर करोड़ों खर्च कर सकते हैं लेकिन एक आम इंसान इतना पैसा कहां से लाएगा? चलिए अब जान लेते हैं उन एक्टर के बारे में जिन्होंने अपने बाल झड़ने और गंजापन की समस्या से बचने के लिए हेयरट्रांसप्लांट करवाना ही सही समझा।
सितारे जो करवा चुके हैं Hair Transplant
सलमान खान
अगर आप फिल्म प्रेमी है तो आपने सलमान खान का नाम तो जरूर सुना ही होगा। बता दे, कि सलमान अब तक अपने हेयर को लेकर करोड़ों रुपयों तक खर्च कर चुके हैं। जब सलमान के बाल झड़ना शुरू हुए थे और उन्हें गंजापन होने लगा था तब उन्होंने इसे काफी समय तक छुपा कर रखा और फिर आखिरकार अपने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने दुबई जाकर अपना हैयर ट्रांसप्लांट करवा लिया। बाकी आज आप सलमान के घने और लहराते बाल देख ही सकते हैं यह सब है ट्रांसप्लांट की वजह से ही संभव हो पाया है।
गोविंदा
मशहूर बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म एक्टर गोविंदा को तो आप सब लोग जानते ही होंगे। जब गोविंदा फिल्मी दुनिया में काम कर रहे थे उसी समय से गोविंदा को गंजेपन की शिकायत सताने लगी थी यही वजह थी कि उन्हें कई बार विग में भी देखा जाने लगा था। लेकिन आखिर कब तक गोविंदा अपने हेयर की वजह से परेशान रहते, इसलिए उन्होंने अपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाना ही सही समझा और आज भी उनके बाल चमकीले और घने नजर आते हैं।
अक्षय कुमार
बाल गिरने की समस्या से हमारे बॉलीवुड जगत के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रह पाए हैं। जी हां हम यहां अक्षय कुमार की ही बात कर रहे हैं। अक्षय कुमार के बाल करीब 40 से 45 की उम्र के बीच में झड़ना शुरू हो गए थे। इस दौरान कई बार उन्हें शार्ट हैयर रखते हुए देखा गया था जैसे कि वह अपने बालों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह ऐसा कब तक करते इसलिए उन्होंने भी अपने बालों को ट्रांसप्लांट करवाना ही सही समझा। आप उनके घने बाल “गब्बर इस बैक” मूवी में तो देख ही चुके होंगे।
कपिल शर्मा
भारत के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा जी गंजेपन की शिकायत से नहीं बच पाए हैं। वैसे तो कपिल शर्मा अपने शरीर को लेकर इतने सचेत नहीं रहते थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने फेम पाना शुरू किया वह अपने शरीर की देखभाल भी करने लग गए थे। आज भी कपिल शर्मा अपने लुक्स पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं यही वजह है कि उन्होंने अपने बालों को छुपाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया है। आज भी उनके बाल एक जैसे घने और बढ़िया नजर आते हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। अमिताभ बच्चन के अगर आप आज भी बालों पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि उन्हें बिल्कुल भी गंजापन नहीं है यहां तक कि उनके बाल बिल्कुल घने नजर आते हैं। दरअसल इसका राज हेयर ट्रांसप्लांट ही है। अमिताभ बच्चन काफी समय पहले ही अपने बालों को ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं।