Sanjay Dutt को मिला यूएई का Golden Visa, जानें किन लोगों को मिलता है ये और क्या है इसके फायदे
Sanjay Dutt जो इंडस्ट्री में सभी के बीच “संजू बाबा” के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हैं उन्हें बीते दिनों एक बेहद ख़ास सम्मान दिया गया जिसे पाकर बॉलीवुड अभिनेता ने आभार व्यक्त किया है। असल में हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर देशों में एक ‘दुबई’ यानी ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) की जिसकी तरफ से बुधवार को Golden Visa प्रदान किया गया, जिसे पाने के बाद संजय दत्त ने यूएई सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें गोल्डन वीजा पाकर काफी सम्मानित महसूस हो रहा हैं और ये उनके लिए एक सम्मान की बात हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि संजय दत्त पिछले 1 साल से अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहे हैं और उन्होंने कहा कि दुबई मेरे लिए एक घर बन चुका हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sanjay Dutt बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है, अभिनेता को दुबई शहर के महानिदेशक ‘मेजर जनरल मोहम्मद अल मरी’ की उपस्थिति में Golden Visa दिया गया। 61 वर्ष के हो चुके संजय दत्त ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए दी जिसमें उन्होंने गोल्डन वीजा प्राप्त करते हुए खुद की फोटो पोस्ट की हैं जिसमे उन्होंने GDRFADubai के डायरेक्टर जनरल को भी टैग किया हैं। चलिए जानते हैं कि और क्या कहा संजय दत्त ने गोल्डन वीजा हासिल करने के बाद और इसके अलावा क्या होता हैं गोल्डन वीजा और इसके फायदे क्या होते हैं।
Golden Visa पाकर जताया यूएई सरकार का आभार
बीते बुधवार को UAE सरकार द्वारा Golden Visa मिलने के बाद उन्हें उनके द्वारा दिये गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा सरकार की ये योजना अपने आप मे अनूठी हैं और इससे देश को निवेश के लिए अनुकूल राष्ट्र बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब यूएई को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वो हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे, इसके अलावा उन्होंने फ्लाईदुबई के सीओओ हमद ओबेदल्ला को भी उनके द्वारा किये गए समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
क्या है ये Golden Visa
क्या आप जानते हैं, प्लेन में कहां सोते हैं एयरहोस्टेस व पायलट?
संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा गोल्डन वीजा संजय दत्त को मिलने के बाद एक बार फिर गोल्डन वीजा सुर्खियों में हैं, यूएई सरकार द्वारा गोल्डन वीजा की शुरुआत 2019 में की गई थी, इस योजना की शुरुआत उस समय यूएई के उप-राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की थी। गोल्डन वीजा के द्वारा यूएई सरकार के द्वारा विभिन्न देशों के निवेशकों, बेहतरीन चिकित्सकों, इंजीनियर, वैज्ञानिकों एवं कलाकारों को संयुक्त अरब अमीरात में स्थायी नागरिकता देने हेतु गोल्डन कार्ड या गोल्डन वीजा की शुरुआत की गई थी।
Golden Visa के इतने सारे होते हैं फायदे
जिन भी व्यक्तियों के पास Golden Visa होता हैं उन्हें सामान्य वीजा धारकों के मुकाबले काफी ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, इस गोल्डन वीजा का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि जिसके पास गोल्डन वीजा होता हैं वो बिना किसी कंपनी या किसी व्यक्ति की सहायता के अपने पति या पत्नि एवं बच्चों के साथ यूएई में रह सकते हैं। वैसे गोल्डन वीजा की शुरुआत से पहले संयुक्त अरब अमीरात में रहने के लिए किसी ना किसी स्पांसर की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हैं।
इसके अलावा कोई भी गोल्डन वीजा धारक किसी भी तीन कर्मचारियों को स्पांसर कर सकते हैं, इसके अलावा ऐसे वीजा धारक अपनी कंपनी में किसी भी वरिष्ठ कर्मचारी को यूएई का रेजिडेंट वीजा दिलवा सकते हैं। 2019 में गोल्डन वीजा शुरू होने के बाद पहले चरण में 70 से भी ज्यादा देशों के 6800 लोगों को गोल्डन वीजा दिया गया। जानकारी के अनुसार गोल्डन वीजा की अवधि 10 साल की होती हैं और इसकी अवधि पूरी होने के बाद इसे रिन्यू करवाया जा सकता हैं
किन्हें मिल सकता हैं Golden Visa
संयुक्त अरब अमीरात द्वारा गोल्डन वीजा पहले विभिन्न देशों के निवेशकों, बेहतरीन चिकित्सकों, इंजीनियर, वैज्ञानिकों एवं कलाकारों को दिया जाता था लेकिन बाद में इसका दायरा बड़ा दिया गया हैं। अब पीएचडी डिग्रीधारक, इलेक्ट्रॉनिक, प्रोग्रामिंग, बिजली और जैव प्रौद्योगिकी से जुड़े पेशेवर भी गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के स्नातक जिनका GPA 3.8 या उससे अधिक हो, वो भी गोल्डन वीजा हासिल कर सकते है, यूएई सरकार के इस कदम से भारत के काफी प्रोफेशनल को गोल्डन वीजा मिलने में आसानी रहेगी क्योंकि भारत के ज्यादातर प्रोफेशनल यूएई में काम करते हैं।