
करोड़ों का कर्ज भी हो जाएगा माफ, करें सिर्फ ये उपाय
कई बार ऐसी हालात ऐसे होते हैं जब व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ जाता हैं कई बार व्यापार में वृद्धि के लिये, कभी घर मे चिकित्सा आपदा हेतु। कई बार घर लेने या बनाने के लिए भी लोग ऋण ले लेते हैं लेकिन उसके बाद कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती हैं कि व्यक्ति ऋण चुकाने में असमर्थ हो जाता हैं तो ऐसे में व्यक्ति ने जहां से ऋण लिया होता हैं वो उसे परेशान करके पैसे लौटाने का दवाब बनाने लगते हैं जिससे व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो जाता हैं और इसी वजह से कई बार अपनी जिंदगी की बाजी भी लगा देता हैं। आज हम कुछ ऐसे आसान से उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करके आप करोड़ों के कर्ज से भी मुक्त हो जाएंगे।
शनिवार के दिन करें यह उपाय
एक सूखा नारियल लीजिये जिसे गोला भी कहते है, ध्यान रखिये वो कहीं से भी टूटा या कटा हुआ ना हो, अब शनिवार के दिन सुबह भोर बेला में गोले को ऊपर से काटिये और इसमें पूरी तरह से चीनी भर दीजिये और कटे हुए गोले के हिस्से को ऊपर रख दीजिए। अब आस-पास मौजूद किसी भी पीपल के पेड़ के पास जाइये अब वहां थोड़ा सा गड्ढा करके नारियल को उसमें रखकर ऊपर से मिट्टी दाल दें और प्राथना कीजिये कि आपका कर्ज जल्दी से खत्म हो जाये।
अब बिना पीछे मुड़े हुए वापस घर चले जाइये और एक बात का ध्यान रखें कि इस दौरान ना तो कोई आपको टोके और ना ही आप किसी से इस बारें में बात करें। यह उपाय आपको लगातार तीन शनिवार करना हैं अगर आप ना कर पाएं तो घर मे कोई भी सदस्य इस उपाय को कर सकता हैं। इस उपाय को करने से आप को कर्ज मिटाने के लिए नई राह मिल जाएगी।
पान के पत्ते से उपाय
एक साबुत पान का पत्ता लीजिये और उसकी डंडी तोड़ लीजिये, अब उस पान की उल्टी तरफ दो लौंग रख दीजिए, यह करने के बाद उस पान के पत्ते को बहते हुए पानी या किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए और ऐसा करते समय अपनी मनोकामना कहे कि आपको कर्ज से जल्द मुक्ति मिल जाये। ऐसा करने के बाद बिना पीछे मुड़े अपने घर वापस चले जाएं, इस उपाय को महीने में एक बार करने से ही लाभ मिलने लगेगा और अगर एक बार मे लाभ नहीं मिलता हैं तो आप यह उपाय दुबारा भी कर सकते हैं।
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी मंगलवार या शनिवार के दिन कर्ज ना लें क्योंकि इससे आपको कर्ज उतारने में काफी दिक्कत आ सकती हैं।