आ गया Motorola का पहला डुअल लैंस कैमरा वाला फोन, Amazon पर आज हो रहा लॉंच
मोटोरोला का Moto G5S Plus आज 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है, यह फोन दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट amazon.in पर मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता की यह मोटोरोला का पहला डुअल लेंस रियर कैमरे वाला फोन है। बताया जा रहा है की यह फोन Moto G5S Plus का अपग्रेड वर्जन है साथ ही G5S Plus लेटेस्ट एंड्रॉइड नोगट पर काम करेगा। जिन यूजर्स ने Notify Me पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर किया होगा उन्हे फोन के अवेलेबल होते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा। उम्मीद की जा रही है की फोन की कीमत 15,999 तक हो सकती है। Click Here to Buy Your Moto G5S Plus
बता दे की लेनोवो ने कुछ समय पहले अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Moto G5S Plus को भारत में भी लॉन्च करने का मन बना लिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon.in ने इस जानकारी को साझा किया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 29 अगस्त को 12pm IST को लॉन्च किया जाएगा, ग्राहक इसे अमेजन से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे। जानकारी है की यूरोप में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 299 (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है। Click Here to Buy Your Moto G5S Plus