भारतीय रेलवे, ट्रेनों में लगाएगी आधुनिक तकनीक और अधिक सुविधा से लैस LHB कोच
पिछले वर्षों के रेल अनुभवों को देखने के बाद भारतीय रेलवे ( Indian Railway) अपने कार्यों में लागातर सुधार कर रहा है। साथ ही यात्रियों अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए लगातार नयी सुविधाएँ विकसित करने में लगा हुआ है। भारतीय रेलवे लगातार ऐसी तकनीकों को विकास करने में लगा हुआ है जिससे यात्रियों को सफर के दौरान दुर्घटनाओं का सामना ना करना पड़े, साथ ही उन्हें सफर के दौरान देरी का सामना ना करना पड़े। यहीं नही भारतीय रेलवे, रेल के अंदर दी जाने वाली आंतरिक सुविधाओं पर भी खास ध्यान दे रहा है। फिलहाल तो आपको बता दें किअब भारतीय रेलवे अपनी पुरानी कोच को हटाकर लिंक हॉफमैन बुश ( Linke Hofmann Busch ) LHB कोचेस का इस्तेमाल करने वाला है।
इस कोच का फायदा यह है कि इसमें कुछ ऐसी तकनीकों एवं सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी यात्री के रेल अनुभव को शानदार बना देगी। यहीं नही लगातार रेल हादसों को देखते हुए इन कोचों में कुछ ऐसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि हादसों वक्त यात्रियों की सुरक्षा करेगा। एलएचबी कोच के बारे में अधिक यहां नीचे दी गयी है-
क्या है LHB Coach
LHB एक भारतीय रेलवे कोच हैं जिसका निर्माण जर्मनी के लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक द्वारा बनाया हुआ था। रिसर्च डिज़ाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन ने करीब 10 साल पहले एक ऐसे कोच का निर्माण लिया था जो आपस मे टकराते नही थे। इस तकनीक को लिंक हॉफमैन बुश का नाम दिया गया था। जब यह तकनीक भारत मे आयी, तब इसे भारत मे ही भारतीय कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित किया जाने लगा। साल 1993-1994 के समय, भारतीय रेलवे एक ऐसे यात्री कोच की तलाश कर रहा था, जो पहले से ही मौजूद रेलवे कोच के मुकाबले अधिक गति से चलने में सक्षम हो, साथ ही उसमे मौजूदा कोच के मुकाबले अधिक सुविधाएँ हो।
जब LHB कोच तकनीक भारत के हाथ आयी तब इसे भारतीय कोच फ़ैक्टरियों द्वारा विकसित किया जाने लगा था। इस कोच को बनने के बाद इसे कई बार रेल में उपयोग कर के देखा गया, लेकिन यह भारतीय रेलवे के हिसाब से अनुकूल साबित नही हो सकी। इसके बाद भारतीय रेलवे ने LHB में काफी बदलाव किए साथ ही इसे 3 से 4 डिजाइनों में भी विकसित किया गया था। काफी बार बदलाव किये जाने के बाद आखिरकार, LHB भारत मे सफल हो गया था। LHB कोच को ऐसी तकनीकों से विकसित किया गया है जो यात्रियों को जल्दी उनके यात्रा स्थान पर पहुंचाने में मदद करेगी। कोच में ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जो यात्रियों को सुरक्षा और एक बेहतर रेल यात्रा अनुभव देने में मदद करेगी।
देखें विडियो : जानें क्या है LHB Coach जिससे यात्रियों का रेल सफ़र होगा अब और भी ज्यादा सुविधाजनक
LHB कोच के फायदे ओर क्या मिलेगी सुविधाऐं
LHB कोच पुराने के मुकाबले यात्रियों के लिए ज्यादा सुरक्षित है। पुराने कोच में दुर्घटना के चलते कई मौतें हो जाया करती थी। एलएचबी में कुछ ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जिससे दुर्घटना के समय यात्रियों को हादसे से बचाया जा सकता है। इस कोच का इंटीरियर डिज़ाइन एल्युमिनिय से किया गया है जबकि कोच को बनाने में स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है। यही वजह है कि यह कोच पुराने कोच के मुकाबले काफी हल्के है जिस वजह से सफर जल्दी तय किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : Fastag: आखिर इस्तेमाल करना क्यों अनिवार्य हुआ, जानें सबकुछ
यह कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर कर सकते है जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें उत्तम तकनीक के पावर ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जिसमे कम समय मे ट्रेन को रोकने में काफी आसानी होगी। साथ ही इसमें बेहतर संस्पेंशन दिया गया है जो कि सफ़र में यात्रियों को झटके ना के बराबर महसूस होने देगा। एलएचबी कोच में बेहतर एयर कंडीशनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे ठंड ओर गर्मी में भी यात्री अच्छा अनुभव ले सकेंगे।
इसकी लम्बाई को भी पुरानी कोच के मुकाबले बढ़ाया गया है जिससे ज्यादा यात्री एक ही कोच में सफर कर सकेंगे। एलएचबी कोच को इस तरह से बनाया है जिसमे प्रकाश भी ठीक तरह से मिल सकेगा। LHB कोच को इस तरह से बनाया गया है जिससे यह पुराने कोच के मुकाबले बाहरी शोर को काफी कम मात्रा में अंदर आने देगा। सीधे शब्दों में कहे तो यह पूरी तरह से यात्रियों को आराम देने के लिए बनाया गया है।