दिवाली से पहले जियो ने लॉन्च किए सबसे सस्ते व नए प्लान्स, अब 75 रुपये में मिलेगा 3 GB डेटा
बीते कुछ दिनों से रिलायंस जियो काफी सुर्खियों में हैं क्योंकि जियो ने हाल ही में अन्य किसी मोबाइल नेटवर्क पर बात करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूलने का नया नियम लागू किया हैं| दरअसल इसके पहले जियो के यूजर्स इस तरह का कोई चार्ज नहीं देते थे परंतु मौजूदा प्लान में रिचार्ज करने पर आप सिर्फ जियो से जियो फ्री वॉयस कॉल कर सकते हैं, साथ में इंटरनेट ओर एसएमएस का लाभ ले सकते हैं लेकिन यदि आप जियो के अलावा किसी अन्य नेटवर्क पर वॉयस कॉल करते हैं तो आपको उसके पैसे देने होंगे|
फिलहाल जियो ‘ऑल इन प्लान्स’ के बाद जियो फोन ‘ऑल इन वन’ प्लान्स लेकर आया है। जियो ने हाल में ही दिवाली के मौके पर 699 रुपये में मोबाइल ऑफर और 222, 333 और 444 रुपये के प्लान्स लेकर आया था। लेकिन अब वह सस्ते प्लान लेकर आया है, 75 रुपये से शुरू प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी डेटा दिया जाएगा| ऐसे में आप भी जियो के इस नए प्लान का लाभ उठाए और दिवाली को अच्छे तरीके से सेलिब्रेट करे|
ये हैं जियो के नए प्लान्स
(1) 75 रुपये का प्लान
इस प्लान में जियो से जियो बात करना फ्री है, 500 ऑफनेट मिनट और 3 जीबी डेटा दिया जा रहा हैं|
(2) 125 रुपये का प्लान
इस नए प्लान में जियो से जियो बात करना फ्री है, 500 ऑफनेट मिनट और 14 जीबी डेटा दिया जाएगा|
(3) 155 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी जियो से जियो बात करना फ्री हैं, साथ में 500 ऑफनेट मिनट और 28 जीबी डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा|
(4) 185 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी जियो से जियो बात करना फ्री हैं और 500 ऑफनेट मिनट, 245 जीबी डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा हैं|
ये है इन प्लान्स की खासियत
(1) 75 रुपये से शुरू है प्लान
(2) सिंगल प्लान में भी मिलेगी सभी सर्विस
(3) सिर्फ 30 रुपये देकर अपने डेटा को दो गुना कर सकते हैं।
(4) इस नए प्लान में ज्यादा डेटा और वैल्यू एडेज सर्विस देने का दावा किया गया है।
(5) इतना ही नहीं जियो के सभी मौजूदा प्लान्स चलते रहेंगे।
जियो ने हाल में लॉन्च किए थे ये नए प्लान्स
बता दें कि रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स शुरू किए थे और ये नए प्लान्स पहले से अधिक किफायती बनाए गए थे। दरअसल ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा, इसके साथ ही 1000 मिनट आईयूसी कॉलिंग भी फ्री में मिलेगी, आईयूसी कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री में बात कर सकेंगे| वहीं जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।