सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे में इन पदों पर निकली है भर्ती
आजकल युवा सरकारी नौकरीयों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, ऐसे में इन युवाओं के लिए रेलवे की तरफ से एक खुशखबरी हैं क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे ने गुड्स गार्ड, एएलपी, जेई समेत अन्य विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए रिक्तियाँ निकाली है। रेलवे में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मदीवार ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
बता दें कि ऑनलाइन फार्म भरने के रजिट्रेशन का लिंक 21 अक्टूबर, 2019 से आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे में आइए हम आपको इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में बताते हैं ताकि आपको आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, बिना किसी समस्या के आप आवेदन की प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी कर सके|
रेलवे में सरकारी नौकरी के पदों का विवरण
स्टेशन मास्टर- 05, गुड्स गार्ड- 53, सहायक लोको पायलट (इलेक्ट्रीकल/ मैकेनिकल)- 50, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 51, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 59, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क- 104, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 66, ट्रेन क्लर्क- 09, जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा)- 10, जेई/मैकेनिकल वर्कशॉप- 05, जेई/ इलेक्ट्रिकल/डिजाइन ड्राइंग और अनुमान- 04, जेई/ट्रैक मशीन- 44, टेक- III/C & W (मशीन)- 04, टेक- III / ट्रैक मशीन- 65
आवेदन करने की महत्वपू्र्ण तिथि
रेलवे में निकली सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 21 अक्टूबर 2019, सोमवार से हो चुकी हैं और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2019, बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकता हैं|
आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष पदों के मुताबिक निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता
ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10वीं/12वीं / आईटीआई/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए| ऐसे में उम्मदीवार अपने योग्यता के मुताबिक निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन कर सकते
आवेदन शुल्क
बता दें कि आवेदकों को किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2019 से शुरू होकर 20 नवंबर, 2019 रात 11 बजकर 59 मिनट तक सम्पन्न की जा सकती हैं|
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी ऑनलाइन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो भी उम्मदीवार इन सभी टेस्ट को पास करेगा, उसका ही चयन निम्न पदों के लिए किया जाएगा|
सरकारी बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, IBPS में निकली है 4000 से भी ज्यादा वैकेंसी
Recruitment Alert : UIDAI में निकली भर्ती, 31 मई है आवेदन की अंतिम तिथि