Diwali 2020: दिवाली व धनतेरस पर 1 दीपक लगा कर कर लें ये काम, पूरे साल होगी धन की वर्षा
दिवाली के पूजा से ज्यादा महत्व धनतेरस की पूजा का होता हैं, इस साल धतेरस 25 अक्टूबर को और दिवाली 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा| इस दिन झाड़ू जरूर से खरीदना चाहिए| नए झाड़ू के आने पर अपने पुराने झाड़ू को तुरंत ना निकाले बल्कि दिवाली और भैया दूज बीत जाने के बाद, पुराने झाड़ू पर पानी के छीटें देने के बाद ही बाहर निकाले| दिवाली व धनतेरस के दिन अपने घर और बिजनेस वाले स्थल पर संध्या के समय एक दीपक अवश्य जलाए, ये दीपक सरसों के तेल या फिर तिल के तेल के हो| ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता हैं, साथ में देवी माँ लक्ष्मी की कृपा होती हैं और उनका आगमन आपके घर में होने लगता हैं|
धनतेरस के दिन हर तरह के उपाय किए जाते हैं, ऐसे में आप इस दिन एक मुट्ठी राई ले और इससे अपने सिर के ऊपर से घड़ी की दिशा में सात बार घुमाए, घुमाने के बाद इसे उत्तर दिशा की ओर फेंक दे, इस कार्य को अपने घर के बाहर करे, कार्य करने के बाद पीछे मुड़ कर ना देखें, अब हाथ-पैर धोकर आप अपने कार्य को करे| इससे आपको उत्तर दिशा की सकारात्मक ऊर्जा मिलनी लगती हैं क्योंकि उत्तर दिशा माँ लक्ष्मी, कुबेर, इंद्रदेव की दिशा मानी जाती हैं, साथ में उत्तर दिशा से ही धन का आगमन होता हैं| धनतेरस के दिन मंदिरों में, घर में, धन के स्थान पर और कुएं के पास एक दीपक जरूर जलाये|
दिवाली व धनतेरस पर 1 दीपक लगा कर करे पूरे साल धन की वर्षा
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन की वर्षा हो तो धनतेरस और दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के सामने एक दिया जलाए, इसके लिए आप एक दिया पीतल या मिट्टी के ले और इसके अंदर रुई या फिर कलावे की बाती का इस्तेमाल करे| इस दिये के गाय के घी का उपयोग करे, अब इस दिये के अंदर दो से तीन दाने शक्कर के, शक्कर सफ़ेद होनी चाहिए| अब इस दिये के अंदर दो से तीन धागे केसर के डाले| केसर के साथ थोड़ा सा बतासा, गुलाब की पंखुड़िया, के साथ गुलाब के तेल की कुछ बुँदे डाल दे, यह दिया अखंड दिया होगा|
इस दिये को आप धनतेरस की शाम 6 बजे के बाद यानि जब सूरज डूब जाये तब लगाए, यह दिया पूरी रात जलना चाहिए| इस दीपक को धनतेरस के दिन और दिवाली के दिन भी लगाए| माता लक्ष्मी की कृपा के साथ यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर माता अन्नपूर्णा की कृपा रहे तो इस दिन इसी दिये के नीचे चावल की ढेरी बनाए और फिर लाल गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ रख दे| जब दीपक सुबह के समय अपने आप बुझ जाये तो उन सभी चावल को ले और उसके अंदर एक चांदी का सिक्का रखे और माता लक्ष्मी के सामने एक लाल कपड़े में इसे बांध ले| अब जहां आप अपने पैसे रखते हैं वहाँ पर इस पोटली को रख दे| इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी, कभी भी आपको धन की कमी नहीं होगी|
जानें, क्या है धनतेरस की रात यम का दिया जलाने का सही तरीका
पुरानी झाड़ू किस दिन फेंके और कहाँ फेंके, झाड़ू के सही प्रयोग से माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न