घर पर बनाना सीख लें सबसे बेहतरीन फ्लोर क्लीनर, फिर कभी बाज़ार से नहीं खरीदेंगे
हमारे घर का फर्श ऐसा होता हैं जहां पर हम बिना कुछ बिछाए सो जाते हैं और बच्चे भी फर्श पर ही खेलते हैं| ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि हम अपने फर्श को साफ-सुथरा रखे ताकि हमे या हमारे बच्चो को कोई इन्फेक्शन ना हो जाए| ऐसे में हम बाहर से महंगे से महंगा फ्लोर क्लीनर लाकर पोछा लगाते हैं| लेकिन आज हम आपको फ्लोर क्लीनर घर पर बनाना बताएँगे, जिसे कम समय में बनाकर लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया जा सकता हैं| दरअसल इस फ्लोर क्लीनर में हमने ऐसे-ऐसे चीजों को इस्तेमाल किया हैं जो आपके फर्श को क्लीन करते हैं, साथ में आपके घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के साथ ही आपके घर के वातावरण को एक खुशनुमा माहौल देता हैं| जहां पर आप खुलकर सांस ले सकते हैं|
सामग्री
नीम के पत्ते, कपूर, नमक, फ़िनायल की गोलीय
फ्लोर क्लीनर बनाने की विधि
फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए एक खल-बट्टा ले और इसके अंदर कपूर की तीन से चार गोलियां डालकर पावडर बना ले| अब एक भगौने में पानी के साथ नीम का पत्ता डालकर उबाल ले और इसे छान ले, अब इस पानी के अंदर थोड़ा सा नीम के पत्ते का पावडर डालकर मिला ले और फिर इसे एक बॉटल में भर दे, अब इस बॉटल में कपूर का पावडर, खड़ा नमक और फ़िनायल के तीन से चार गोलिया डाल दे| अब इसे अच्छे से मिला ले और पाँच से छह घंटे के लिए ऐसे ही रख दे और फिर इस्तेमाल में लाये ताकि सभी चीजें पानी में अच्छे से घुल जाए|
इस फ्लोर क्लीनर को कैसे इस्तेमाल करे
होममेड फ्लोर क्लीनर को इस्तेमाल करने के लिए एक बाल्टी में पानी ले और इसके अंदर दो से तीन ढक्कन क्लीनर डालकर मिला ले और फिर अपने घर के फर्श पर पोछा लगाए| इस क्लीनर का इस्तेमाल करने के बाद आपके घर में मक्खी, कॉकरोच आदि नहीं आएंगे| इसके अलावा इस क्लीनर में नमक का इस्तेमाल होने के कारण ये आपके घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता हैं| इतना ही नहीं इसमें कपूर भी हैं जो आपके घर के वातावरण में एक अच्छी खुशबू फैलाएगा|
यह भी पढ़ें : घर पर बनाएं फ्रेब्रिक सॉफ्टनर, जो कपड़े को हमेशा रखेंगे नरम
यह भी पढ़ें : चाहे कितना भी पुराना हो प्लास्टिक का मटेरियल, सिर्फ 2 मिनट में हो जाएगा एकदम नया