
आज गणेश चतुर्थी पर लाल धागे को गांठ लगाकर बांध दें इस जगह, चमकेगी किस्मत
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य देव के रूप में जाना जाता है, किसी कार्य को करने से पहले सबसे पहले गणेश जी कि पूजा की जाती हैं| दरअसल भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के लिए बुधवार का दिन शुभ माना जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे, जिसे आप गणेश चतुर्थी के दिन करे| इस उपाय से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी, यह उपाय आपको लाल धागे से करना हैं, इतना ही नहीं इस उपाय को आप किसी बुधवार को भी कर सकते हैं|
इस तरह करें लाल धागे का उपाय
इस उपाय को बुधवार या फिर गणेश चतुर्थी के दिन करे, इसके लिए आप सबसे पहले भगवान गणेश का अभिषेक करे, इसके बाद उनकी विधि-विधान पूजा करे| भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाए और उन्हें दूर्वा चढ़ाये, दूर्वा हमेशा साफ-सुथरी जगह से ही ले वरना आपकी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाएगी| विधि-विधान पूजा करने के पश्चात आप गणेश जी से बोले कि हे देव मैं आपको अपने देव के रूप में अपनाना चाहती हूँ, आप मेरे इष्ट देव बन जाए| हे देव मैं आपके शरण में हूँ, मेरे सभी अभाओं और बाधाओं को जीवन से दूर करें|
अब एक लाल कलावे को अपने हाथ में ले और भगवान गणेश के चरणों के सिंदूर को इसके ऊपर लगा दे और फिर इस कलावे को भगवान गणेश के चरणों में ही रख दे, अब वहीं बैठ जाए और फिर कोई भी माला ले और ‘ॐ श्रीगणेशाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करे, मंत्र जाप करते समय कलावे को अपने हाथ में उठा ले| अब ॐ श्रीगणेशाय नमः मंत्र का जाप करते हुये 7 गांठ कलावे में बांध ले और इस धागे को पुरुष अपने दाहिने हाथ में और स्त्रियाँ अपने बाएँ हाथ में बांध ले|
इसे आप अपने हाथ में बांध नहीं सकते तो आप इस धागे को आने पर्स में रखे| स्त्रियाँ एक बात का ध्यान रखे कि पीरियड्स में इस धागे को उतार कर रख दे और फिर दूसरा धागा इसी तरह अभिमंत्रित करके दोबारा से पहन ले, पुरुष इसे अपने हाथ में 43 दिनों तक बांधे रखे, 43 बाद इसे आप उतार कर किसी पेड़ के जमीन के नीचे गाढ़ दे| इस उपाय को करने से आपके सभी बाधाएँ दूर हो जाएगी और किसी ने आपके ऊपर कुछ किया हैं तो वह भी दूर हो जाएगा|