घर पर बनाएं फ्रेब्रिक सॉफ्टनर, जो कपड़े को हमेशा रखेंगे नरम
किसी भी इंसान की पहचान उसके पहनावे से होती हैं यानि आपने कपड़े सही ढंग से पहने हैं तो आपको सभ्य माना जाता हैं वरना लोग आपके कपड़े ही देखकर आपके बारे में राय बना लेते हैं कि आप अंदर से कैसे हो सकते हैं| इसलिए कपड़े आपके व्यक्तित्व को एक नई पहचान देते हैं| दरअसल आज हम आपको फेब्रिक कंडीशनर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं क्योंकि कपड़े सिर्फ डिटर्जेंट पावडर धोने मात्र से साफ नहीं होते हैं बल्कि उन्हें कंडीशनर की भी आवश्यकता होती हैं ताकि आपके कपड़े एकदम से नए जैसे और खुशबूदार बनी रहेगी, ऐसे में यदि आप इस तरह के कपड़े पहन कर निकलेंगे तो लोग आपकी तारीफ करेंगे|
फेब्रिक कंडीशनर बनाने की सामग्री
हेयर कंडीशनर, सफ़ेद सिरका, खुशबूदार ऑयल
फेब्रिक कंडीशनर बनाने की विधि
फेब्रिक कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक भगौने में पानी उबाले, जब पानी उबल जाए तब इसके अंदर कोई भी हेयर कंडीशनर डाल कर पाँच मिनट के लिए पका ले| अब इसे गैस से नीचे उतार कर ठंडा कर ले और फिर इसके अंदर सफ़ेद सिरका और खुशबू वाला कोई भी ऑयल डाल कर मिला ले, अब इसे किसी भी बॉटल में निकाल कर रख दे अब जब भी मन करे अपने कपड़ो को धोने का को तो कपड़ो को धो कर इस फेब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करे|
फेब्रिक कंडीशनर इस्तेमाल कैसे करे
यह भी पढ़ें : इन आसान तरीकों से निकाल सकते हैं कपड़ों पर लगे रंग के जिद्दी दाग, फिर से नए जैसे लगेंगे चमकने
फेब्रिक कंडीशनर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कपड़ो को साबुन या डिटर्जेंट पावडर से धो कर साफ पानी से साफ कर ले| अब कपड़ो में से पानी अच्छी तरह से निचोड़ ले और एक बाल्टी में पानी ले और इसके अंदर बनाए हुये फेब्रिक कंडीशनर की कुछ बुँदे डाल दे और फिर कपड़ो को इसके अंदर कुछ देर के लिए डुबो कर रखे, अब कपड़ो को बाल्टी से निकले और सूखा ले| कपड़े सूखने के बाद आप देखेंगे कि आपके कपड़े एकदम से मुलायम और खुशबूदार हैं| कपड़ो को तेज धूप में ना सुखाये बल्कि कोशिश इसे छांव में ही सुखाये क्योंकि तेज धूप में सुखाने के कारण आपक कपड़े के रंग फीके पड़ सकते हैं, जिसके कारण वो पुराने नजर आते हैं|