Viral

इस बार मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनाना है 100% तय, छिपे हैं ये 4 बड़े कारण

इस बार मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनाना है 100% तय, छिपे हैं ये 4 बड़े कारण

आईपीएल का दसवां संस्करण अपने अंत के करीब पहुँच चुका है और दो सबसे खतरनाक टीमें एक दूसरे के सामने खड़ी हैं। 12 मई को राजीव गाँधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में होने वाले आईपीएल के फाइनल मैच को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा। सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकटों से हराकर फाइनल्स ने अपनी जगह बनायीं। यह पांचवी बार है जब मुंबई इंडियंस आईपीएल फाइनल्स में है। वही चेन्नई ने कल हुए मुकाबले में 6 विकटों से दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर आईपीएल में दूसरे फाइनलिस्ट बन गए।

इस बार मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनाना है 100% तय, छिपे हैं ये 4 बड़े कारण

इस तरह से मुंबई इंडियंस बन सकती है चैंपियन

इसी के साथ धोनी ने 8वीं बार अपनी टीम को फिआल में पहुंचा कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। इन दोनों टीमों ने अब तक आईपीएल में खेले गए 14 मैचों में से 9 में जीत हांसिल की है। कल होने वाला मुकबला बेहद ही कड़ा होने वाला है और देखने में बेहद दिलचस्प भी। लोगो ने अनुमान कगना शुरू कर दिया है कि कौन बनेगा आईपीएल के इस सीजन का विजेता, तो हम आपको बताते हैं चार कारण जिनको देखकर लगता है मुंबई इंडियंस की टीम ही इस बार जीत का झंडा गाड़ेगी। जानिए क्या हैं वो कारण

इस बार मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनाना है 100% तय, छिपे हैं ये 4 बड़े कारण

1. पिछले आईपीएल सीजन्स के रिकार्ड्स को अगर देखा जाये तो मुंबई इंडियंस का चैन्नई सुपरकिंग्स से जीतने का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमें तीन-तीन बार आईपीएल के विजेता का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वही मुंबई इंडियंस ने साल 2013,2015 और 2017 में जीत हांसिल कर विजेता कहला चुके हैं। इस बार मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीचे खेले गए 27 मैचों की बात की जाये तो इनमे से 16 में मुंबई इंडियंस और 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत हांसिल हुई है।

2. दूसरा बड़ी वजह यह है कि मुंबई इंडियंस की टीम बहुत ही बेहतरीन है। उनके पास आईपीएल की सभी टीमों में से सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के है जो किसी भी पल मैच का रुख पलट सकते हैं । बल्लेबाजों की बात की जाये तो रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और डीकॉक इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीँ माध्यम क्रम के बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या और पोलार्ड भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बार मुंबई इंडियंस का चैंपियन बनाना है 100% तय, छिपे हैं ये 4 बड़े कारण

3. मुंबई इंडियन के पास दो बेहतरीन बॉलर जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा हैं जिन्होंने अब तक बहुत ही बेहतरीन बॉलिंग करके दिखाए हैं। इनके पास मयंक मारकंडे, क्रुनाल पांड्या, जयंत यादव और राहुल चाहर जैसे प्रतिभाशाली और मेहनती स्पिनर भी हैं। बॉलरों के इस शानदार मिश्रण से मुंबई इंडियंस को जीत में मदद मिलेगी।

4. 2013 में जब रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली तो उन्होंने मुंबई को पहली बार आईपीएल की जीत की ट्रॉफी अपनी टीम को जीताई। तब से रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान रहें है और दो बार फिर टीम को विजेता बनाने में कामयाब हुए हैं। रोहित को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान भी का जाता है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.