आज अमावस्या पर चुपचाप यहाँ रख दें 1 दीपक, रातों-रात चमक जाएगी किस्मत
5 अप्रैल 2019, शुक्रवार यानि आज चैत्र अमावस्या हैं| अमावस्या तिथि शुक्रवार के दिन पड़ने के कारण इसका और भी महत्व बढ़ गया हैं क्योंकि शुक्रवार का दिन देवी माँ लक्ष्मी का प्रिय दिन हैं, इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती हैं| दरअसल अमावस्या के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का पूजन किया जाता हैं| ऐसे में अमावस्या के तिथि शुक्रवार पड़ने के कारण बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं और इस शुभ योग में माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जो भी उपाय किए जाएंगे वो बहुत ही लाभकारी होंगे| इसलिए आज हम आपको देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करना बहुत आसान हैं और इसउपाय को करने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और धन संबंधी सभी समस्या दूर होती हैं|
अमावस्या के दिन करे यह उपाय
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आप स्नान कर ले और यदि आपने दिन में स्नान किया हैं तो आप मुंह-हाथ धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहन ले और फिर अपने घर के मंदिर के सामने आसन बिछा कर बैठ जाए| आसन पर बैठने के बाद एक मिट्टी का दिया ले और उसमें एक बाती लगाए| एक बात का ध्यान दे कि आप बाती रुई का नहीं बल्कि कलावा या फिर कोई भी लाल धागा का इस्तेमाल आप बाती के रूप में कर सकते हैं|
अब दिये में देशी घी डाले और उसमें थोड़ा सा केसर डाल दे, यदि आपके पास केसर नहीं हैं तो आप उसमें थोड़ी सी रोरी डाल दे| अब ये एक छोटी प्लेट या कटोरी ले और उसमें थोड़ा सा चावल ले, अब इस चावल पर दीपक को रख दे| दीपक रखने के बाद दीपक को जला दे| दीपक जलाने के बाद आप अपनी आंखे बंद करे और देवी माँ लक्ष्मी का ध्यान करे और ‘जय माँ लक्ष्मी’ का ग्यारह बार मंत्र का जाप करे|
यह भी पढ़ें : मनोकामना पूर्ति के लिए करेंगे अगर ये गुप्त उपाय, तो 24 घंटो के अंदर दिखेगा इसका प्रभाव
मंत्र जाप करने के बाद माता लक्ष्मी को रोरी का तिलक लगाए, तिलक लगाने के बाद माता लक्ष्मी को लाल फूल अर्पित करे| यदि आपका मंदिर ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में हैं तो आप दीपक को वहीं रहने दे| लेकिन यदि आपका मंदिर ईशान कोण में नहीं हैं तो आप दीपक को अपने घर के ईशान कोण में रख दे| दीपक को ईशान कोण में रखने के बाद एक बार फिर से जय माँ लक्ष्मी मंत्र का ग्यारह बार जाप करे| इस उपाय को करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी|