गेहूं काटने वाली के साथ हेमा मालिनी ने शेयर की ये तस्वीर, पर कर दी एक बड़ी गलती
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था, ये मूलत: दक्षिण भारत से हैं| इनका विवाह सुपरस्टार धर्मेंद्र से हुआ और इनकी दो बेटीयाँ हैं – एशा देओल और आहना देओल| फिल्मों में बतौर सफल अभिनेत्री होने के बाद इन्होंने राजनीती में कदम रखा| फिलहाल ये भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्य सभा की सांसद चुनी गयीं हैं और वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा की सांसद हैं| चूंकि इन दिनों देशभर में चुनाव का माहौल काफी गरम है और हर कोई अपनी अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है की वो अपने जनता को आकर्षित कर सके और वोट बैंक भी अपने हिस्से में दाल सके।
इसी सिलसिले में अभी हाल ही में इन्होंने अपना एक फसल काटने की तस्वीर जारी किया जिसके बाद तो ये आलोचना का शिकार हो गयीं|असल में इस तस्वीर में ये गेहूं की फसल काटती नज़र आ रही हैं| हालांकि इस तस्वीर में इनके साथ कुछ स्थानीय औरते भी नज़र आ रही हैं| मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और इसकी तस्वीर डालकर ट्वीट भी किया| आलोचक इसे गेहूं की फसल नहीं इनके चुनाव की फसल बता रहे हैं| मथुरा के स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हेमा मालिनी यहाँ की सांसद हैं पर कभी अपने क्षेत्र में दिखाई नहीं देती| चुनाव से ठीक पहले दिखाई दीं और ऐसी दिखाई दीं कि इनकी ये तस्वीरें पुरे मीडिया में वायरल हो गयीं और गेहूं के खेत में चुनावी फसल काटी गयी|
Began my Lok Sabha campaign today with the Govardhan Kshetra where I had the opportunity to interact with women working in the fields. A few fotos for u of my first day of campaign pic.twitter.com/EH7vYm8Peu
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 31, 2019
इन तस्वीरों को जिसने भी देखा उसने एक गलती फ़ौरन पकड़ ली, वह गलती ये है कि फसल काटते वक्त वो बहुत सजी धजी नज़र आ रहीं हैं जैसे खेत में काम करने नहीं किसी फंक्शन में आयीं हैं| जबकि उनके साथ जो वहां की स्थानीय औरतें फसल काटती या काम करती दिख रही हैं वह काफ़ी थकी थकी नज़र आ रही हैं|
इस तस्वीर के बाद वह आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गयी हैं और उन्हें निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है| इस नोटिस का जवाब उन्हें 24 घंटे में देना होगा| आरोप है कि सुबह 10 से 11 बजे तक सभास्थल के मंच पर डांस का प्रोग्राम भी हुआ, जब भीड़ जमा हो गई तो चुनाव प्रचार का सम्बोधन हुआ| इनके चुनावी प्रचार के लिए अनुमति का आवेदन करने वाले पंकज शर्मा को भी आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी कर दिया है। इन उल्लंघनों से समझ आता है कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है।