अगर आप भी घर के मंदिर में रखते हैं गंगा जल तो समझ जाएं मौत है करीब
हिन्दू धर्म में गंगा नदी को सबसे पवित्र माना गया हैं और गंगा नदी को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि गंगा नदी में स्नान करने से आपके सारे पाप धूल जाते हैं| इतना ही नहीं गंगा मैया की कृपा से आपके सभी दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाते हैं| ऐसे में जब भी लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं तो अपने साथ गंगा जल जरूर लेकर आते हैं ताकि वो इस पवित्र जल का छिड़काव अपने घर पर कर सके| दरअसल गंगा जल छिड़कने से घर से सभी नकारात्मक शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं|
घर में रखते हैं गंगा जल तो जान लें ये बात
यह भी पढ़ें : नहीं जानते होंगे आप तुलसी के बारे में ये खास बातें, जानें जल देते समय किस मंत्र का करना चाहिए जाप
इन सब के अलावा गंगा जल का प्रयोग घर के सभी शुभ कामों में किया जाता हैं, लेकिन घर में गंगाजल रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक होता हैं क्योंकि यदि आपने गंगा जल को रखते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपके घर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा| इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर में गंगा जल रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|
(1) अमूमन हम गंगाजल को प्लास्टिक के बॉटल में रखते हैं जो ऐसा करना अशुभ होता हैं| इसलिए इस पवित्र जल को हमेशा तांबे या चांदी के बर्तन में रखे|
(2) अपने घर में आप चाहे जहां गंगाजल रखे, उस जगह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे क्योंकि गंगाजल पूजनीय होता हैं और इसके पास पवित्रता का होना आवश्यक हैं|
(3) आप अपने घर के जिस भी कमरे में गंगा जल रखते हैं उस कमरे में मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी ना करे| यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए अशुभ होगा|
(4) गंगाजल को कभी भी अंधेरे स्थान पर ना रखे|
(5) गंगाजल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले हाथों को धो ले उसके बाद ही अपने हाथों में गंगा जल लेकर गंगा मैया का ध्यान करे|
(6) अपने घर में समय-समय पर गंगाजल का छिड़काव करते रहना चाहिए ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे|
(7) प्रत्येक शनिवार को एक तांबे के लोटे में साफ जल भरे और इसमें कुछ बुँदे गंगाजल की मिला ले| अब इस पानी को पीपल के पेड़ की जड़ों में अर्पित कर दे| दरअसल ऐसा करने से शनि के साथ आपके कुंडली के दोषो से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी और आप अपने जीवन में खुशहाल पूर्वक रहने लगेंगे|