बर्थडे विशेष: 6 साल के फिल्मी करियर में 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं आयुष्मान
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना 14 सितंबर यानि आज अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इनका जन्म 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह एक पंजाबी परिवार से आते हैं। इन्होने रेडियो और टीवी रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं| तो आइए जानते हैं उनसे जुड़ी 10 खास बातें|
यह भी पढ़ें : कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा की हालत हुई ऐसी, तस्वीरें देखकर पहचानना हुआ मुश्किल
(1) आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो रोडीज 2 से की थी और वो सीजन 2 के विजेता रहे थे।
(2) आयुष्मान खुराना अपनी पहली जॉब बतौर रेडियो जॉकी से की थी। वो दिल्ली में बिग एफएम के लिए ‘बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान’ नाम से एक शो किया करते थे।
(3) आयुष्मान ने आगाज और पंचतंत्रा जैसे नाटकों में भी काम किया और उन्होने थिएटर में एक्टिंग की बारिकी सीखी।
(4) 2012 में आयी उनकी फिल्म ‘विक्की डॉनर’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा दिया था। लेकिन इस फिल्म के आने से पहले उन्होंने 2004 में स्पर्म डोनेट किया था और विक्की डॉनर भी स्पर्म डोनेशन पर आधारित फिल्म थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था|
(5) आयुष्मान एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे गायक और गीतकार भी हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘विक्की डॉनर’ में ‘पानी दा रंग’ सॉन्ग गाया था जो की उन्होने खुद ही लिखा था|
(6) आयुष्मान ने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से 2011 में शादी की और इन्हें दो बच्चे बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का हैं।
(7) आयुष्मान के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी एक रेडियो जॉकी रह चुके हैं। उनके भाई को कई टीवी विज्ञापनों में और इसी महीने रिलीज हुई फिल्म स्त्री में भी देखा गया है।
(8) आयुष्मान ने ‘विक्की डॉनर’ के बाद 2013 में सोलो एल्बम ‘ओ हीरिये’, 2014 में ‘मिट्टी दी खुशबू’ और 2015 में ‘यहीं हूं मैं’ लॉन्च किया।
(9) आयुष्मान खुराना को अवॉर्ड फंक्शन में 16 बार नॉमिनेशन मिला है| जिसमें से उन्होंने 12 बार अवॉर्ड अपने नाम किया है।
(10) आयुष्मान ने अपने 6 साल के फिल्मी करियर में 10 फिल्मों में काम किया हैं| हाल ही में ‘अंधाधुंध’ और ‘बधाई हो’ रिलीज होने वाली हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में विक्की डॉनर, दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान शामिल हैं।