वाराणसी में Film Festival की रौनक, काशीवासियों को मिलेगा इन 70 फिल्मों को देखना का सुनहरा मौका
Film Festival in Varanasi : इस साल दशहरा और दीवाली के मेले के बीच वाराणसी में फिल्मों का भी मेला लगने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे फिल्मों का मेला ये कैसा मेला है? तो आपको बता दें कि वाराणसी में इस बार चार दिनों का Film Festival होने जा रहा है। जो काफी खास होगा यह आपको एक अलग तरह का अनुभव कराएगा। तो चलिए जानते है कि कब होगा ये Film Festival और इसमें क्या-क्या खास होने वाला है…
इस दिन होगा Film Festival का आयोजन
बता दें कि यह चार दिनी International Film Festival 15 से 18 अक्टूबर के बीच होगा, जिसे नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट और मर्णिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया है। इस फिल्मी मेले में काशीवासियों को भारत समेत 14 देशों की 70 फिल्में देखने का मौका मिलेगा। जिसमें भारत के अलावा स्पेन, उजबेकिस्तान, टर्की, फिलीपींस, यूनाइटेड किंगडम, यूक्रेन, स्वीट्जरलैंड, रूस, पुर्तगाल, फ्रांस, कनाडा, आस्ट्रिया और अमेरिका की फिल्मों को शामिल किया गया है।
हिंन्दी के अलावा कई भाषाओं में देख सकेंगे फिल्म
इसे लेकर नागरी नाटक मंडली के ट्रस्टी डॉ. अजीत सहगल ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के लिए दुनियाभर से कुल 130 फिल्में आई थीं। जिनमें से 70 फिल्मों को स्क्रीनिंग के बाद Select किया गया था। इनमें हिंदी, अंग्रेजी समेत कई अन्य विदेशी भाषाओं की फीचर फिल्में, भारतीय भाषाओं की फिल्में और शॉर्ट फिल्में भी हैं। इस फेस्टिवल की परिकल्पना सुमित मिश्रा ने की थी। वहीं इस फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट अभिनेता संजय मिश्रा होंगे।
पूर्वांचल नाम से बनी अलग कैटेगरी
मणिकर्णिका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट के सुमित मिश्र ने बताया कि अत्यंत सीमित संसाधनों में शॉट फिल्मों को बनाने वाले फिल्मकारों के लिए पूर्वांचल नाम से अलग कैटेगरी रखी गई है। दरअसल पर्याप्त संसाधनों और बजट के साथ बनाई जाने वाली फिल्मों को कई फिल्मों की भीड़ के बीच पुरस्कृत होना मुश्किल था। अलग कैटेगरी से जिससे स्थानीय फिल्मकारों के काम का सही मूल्यांकन किया जा सके।
विदेशी निर्देशक और एक्टर भी होंगे शामिल
सुमित मिश्र ने आगे बताया कि इस चार दिनी Film Festival में दो हॉल में एक साथ दो फिल्में चलाई जाएंगी। जिसमें कई विदेशी निर्देशक और एक्टर भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जिन कलाकारों को सहमति मिली है, उनमें समापन समारोह के दौरान चर्चित कलाकार श्रुति उल्फत, ‘चक्रव्यू’ और ‘मनमोहिनी’ में लीड रोल करने वाले अंकित सिवाच चारों दिन शामिल रहेंगे। जबकि निर्देशक सीमा देसाई, सीनियर प्रोडक्शन डिजाइनर जैन देशमुख, पद्मश्री सोमा घोष भी समापन समारोह में मौजूद होंगी।
बता दें कि सुमित मिश्रा मूलत: दरभंगा (बिहार) के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 2000 में बीएचयू के दृश्य कला संकाय से बीएफए किया था। उसके बाद फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनिंग के सिलसिले में मुंबई में बस गए। कुछ समय बाद निर्देशन भी शुरू किया। अब तक उन्होंने चार फिल्में बनाई जिनमें तीन फिल्में कुल मिला कर 37 अवार्ड जीत चुकी हैं। तो अगर आप भी काशी में हैं तो एक बार इस Film Festival में आइये और इसका अनुभव कर अपनी राय जरुर दीजिये.
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें