Kidney Failure : मशहूर टीवी एक्ट्रेस की किडनी फेल, सेट पर हुई बेहोश, जाने इस बीमारी के लक्षण और मुख्य कारण
Kidney Failure Reason : अभी हाल में टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी (Anaya Soni) जो नामकरण, इश्क में मरजावां और मेरे साईं जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी यह मशहूर एक्ट्रेस की सेट पर शूटिंग के दौरान ही बेहोश होकर गिर पड़ी थी जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. किडनी में समस्या सामने आने के बाद फिलहाल उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है और प्रोसेस के बाद वे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अप्लाई करेंगी। लेकिन क्या आप जानते है कि किडनी फेल (Kidney Failure) होने का क्या कारण है, इसके शुरुआती लक्षण क्या है। अगर नहीं तो चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते है।
Kidney Failure : किडनी शरीर का मुख्य अंग
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर व्यक्ति के शरीर में फेफड़ों की तरह किडनी भी दो होती हैं, लेफ्ट साइड की किडनी थोड़ी बड़ी होती है और दूसरी साइड की किडनी का आकार 10 से 11cm का होता हैं। ये भले ही साइज में दिल, फेफड़े और जिगर की तुलना में बहुत छोटे हैं, लेकिन 24 घंटे काम करते हैं। किडनी केमिकल और हमारे अनपच पदार्थों को छानकर और शरीर से अतिरिक्त पानी को यूरिन के रूप में हमारे शरीर से बाहर निकालकर हमारी रक्षा करती हैं। आइए अब जानते है कि किडनी फेल (Kidney Failure) होने के पीछे का कारण क्या है।
बता दें कि अचनाक किसी की भी किडनी फेल नहीं होती बल्कि इसमें समय लगता है। वहीं अगर क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) है, तो दोनों किडनी को खराब होने में महीनों से सालों तक का समय लगता हैं। अगर किसी की डायबिटीज कंट्रोल नहीं रहती है तो वह शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ा देती है और लगातार अधिक शुगर बनने से किडनी समेत शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान हो सकता है।
किडनी फेल होने के लक्षण (Symptoms Of kidney Failure)
- थकान होना
- पेट दर्द या उल्टी
- डिमेशिया
- फोकस करने में परेशानी
- हाथ या टखनों के आसपास सूजन
- बार-बार बाथरूम जाना
- मांसपेशियों में ऐंठन
- सूखी या खुजली वाली त्वचा
किडनी फेल होना एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक या दोनों किडनी काम करना बंद कर देती हैं। वहीं अगर किसी की किडनी फेल (Kidney Failure) हो जाती है तो डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट ही इसका इलाज होता है। किडनी फेल होने का सबसे आम कारण डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर है।
Kidney Failure : इंटेंस किडनी फेल के सामान्य कारण
ज्यादा दवाएं खाना
बहुत से लोग है जो कोई छोटी-मोटी परेशानी होने पर खुद ही डॉक्टर बनने की कोशिश करते हैं और अपनी मर्जी से दवा खरीद कर खाते रहते हैं। लेकिन आपकी ये होशियारी आपको भारी पड़ सकती है। बता दें कि, गलत या ज्यादा दवा खाने से किडनी की हालत खराब होती है। पेनकिलर तो इस मामले में बेहद खतरनाक होते हैं। अगर आपको दर्द की समस्या लगातार है तो पेनकिलर खाने की बजाए इसका सही इलाज कराएं।
बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन का सेवन
बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोग मसल्स बनाने के लिए कई तरह के प्रोटीन लेते हैं। ये किडनी के साथ-साथ दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
शराब पीना
अल्कोहल का सबसे बुरा असर हमारी किडनी और लिवर पर पड़ता है। शराब, बीयर या ड्रग्स आदि में हानिकारक चीजें तो होते ही हैं, ये पेशाब की फ्रीक्वेंसी और मात्रा को भी बढ़ा देते हैं। ऐसे में किडनी को सामान्य क्षमता से कई गुना ज्यादा काम करना पड़ता है और इससे किडनी जल्दी खराब होने लगती है। अगर अपनी किडनी को स्वस्थ रखना है तो शराब से पूरी तरह दूरी बना लें।
गलत लाइफस्टाइल
आजकल लोगों की गलत लाइफस्टाइल की वजह से हाई बीपी और शुगर की समस्या होना आम है। ये किडनी जैसे अंगों को बुरी तरह से इफेक्ट करता हैं। अक्सर देखा गया है कि जिन्हें शुगर की समस्या होती है, उन्हें हाई बीपी की परेशानी भी हो ही जाती है। इसलिए बीपी और शुगर के मरीज को किडनी की ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। शुगर और बीपी से परेशान हैं तो डॉक्टर ने जो दवा आपको दी है, उसे हर दिन लें। अगर ये कंट्रोल में हैं तब भी डॉक्टरों की सलाह पर ही चलें। एक्सरसाइज रोज करें।
शुगर लेवल का बढ़ जाना
किडनी खराब होने का कारण शुगर लेवल का बढ़ाना भी होता है। अगर शुगर का लेवल लगातार 6 महीनों से ज्यादा समय तक 250 से ज्यादा हो तो समझें कि किडनी के लिए सांस लेना मुश्किल होने लगता है। इसलिए इसे काबू में रखें। शुगर फास्टिंग: 70-100 मिलीग्राम और खाने के बाद: 135 से 140 मिलीग्राम हो सकती है।
Kidney Failure : ये भी हैं कारण
- यूरिन इन्फेक्शन पर ध्यान न देना।
- पथरी के इलाज में देरी करना। पथरी का साइज 3 से 4 mm तक हो तो अमूमन यूरिन के दबाव से निकल जाती है।
- यूरिन को अक्सर रोककर रखना।
- नमक ज्यादा खाना। (एक दिन में 2 से 5 ग्राम या एक चम्मच ही खाएं। खाने में एक्स्ट्रा नमक न लें। ऊपर से नमक डालकर न खाएं।)
- सोडा (कोल्ड ड्रिंक) का सेवन ज्यादा करना।
- पथरी आकार में बढ़ जाए तो किडनी खराब करती है। इसकी जांच के लिए अल्ट्रासाउंड करवाया जाता है। किसी को पथरी बनती रहती है तो उसे साल में पेट के निचले हिस्से का 1 बार अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए। इसमें 1500 से 2000 रुपये तक का खर्च आता है।
अगर आप अपनी किडनी को स्वस्थ रखना चाहते है तो इन समस्याओं का जल्द पता लगाने और उनका इलाज करने की जरूरत है। साथ ही एक अच्छी लाइफस्टाइल अपनाकर और समय-समय पर डॉक्टर को दिखाकर अपनी किडनी का ध्यान रखना चाहिए।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें