Entertainment

Discount Offers : कभी 50% की छूट, तो कभी 75 रुपये में फिल्म दिखाने का ऑफर, आखिर क्या है वजह?

Discount Offers on Movie Tickets : अभिनेता अजय देवगन की फिल्म Drishyam 2 अगले महीने की 18 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं Movie रीलीज होने के डेढ़ महीने पहले ही Ticket की एडवांस बुकिंग भी शुरु कर दी गई और साथ ही फिल्म मेकर्स द्वारा दर्शकों को ये ऑफर भी दिया गया कि 2 अक्टूबर के दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग करते है तो आपको टिकट पर 50 प्रतिशत की Discount मिलेगी। इस ऑफर का नतीजा ये रहा कि फिल्म के शो की सीट्स आधे से ज्यादा अभी से ही हाउसफुल हो चुकी हैं, जो फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत दे चुकी है. वहीं कुछ दिन पहले 23 सितंबर को National Cinema Day के अवसर पर दर्शकों को केवल 75 रुपये में कोई भी फिल्म PVR, INOX, Cinépolis जैसे पॉपुलर मल्टीप्लेक्स में देखने का Offer दिया गया था।

लेकिन सोचने वाली बात है कि आखिर क्यों दर्शकों को इस तरह के ऑफर (Discount Offers) दिए जा रहे है, क्या फिल्म मेकर्स को अपने फिल्मों के बॅायकाट का डर सता रहा है, या फिर कोई और रीजन है। चलिए इस बात को समझने की कोशिश करते है और जानते है कि आखिर इस Discount Offer के पीछे की वजह क्या है…

Discount Offers : छूट के पीछे है बड़ी वजह

Discount Offer

बता दें कि बीते 8 महीने में बॉलीवुड जगत में कुल 29 फिल्‍मों रिलीज हुई, जिसमें से 26 या तो फ्लॉप हो गई हैं या डिजास्‍टर साबित हुई हैं। जिसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘रनवे 34’, ‘हीरोपंती 2’, ‘जयेश भाई जोरदार’, झुंड ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘जुग जुग जियो’, ‘शमशेरा’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’, अटैक जैसी कई फिल्में रही जो फ्लॉप हुईं। मजे की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर फिल्में बॅालीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, जॅान अब्राहम जैसे अभिनेताओं की थी। जो दर्शको के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई और बुरी तरह पिट गई। बॉलीवुड के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इतनी बुरी तरह से फिल्म पिट रही हो। हालात ऐसे हो गए हैं कि इधर फिल्‍म बनाने की ऐलान होता है और उधर सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood का ट्रेंड शुरू हो जाता है। आपको बता दें कि हर साल करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये बॉलीवुड की फिल्‍में कमाती हैं। देश की जीडीपी में हर साल हिंदी फिल्‍में करीब-करीब इतनी ही रकम जोड़ती हैं।

Movie Tickets पर क्यों मिले रहे Discount Offers

हाल ही में 23 सितंबर को National Cinema Day के अवसर पर जब 75 रुपए में दर्शकों Movie देखने का Discount Offers दिया गया तो इसका फायदा ब्रह्मास्त्र के फिल्म मेकर्स ने उठाते हुए Ticket के प्राइस कम कर दिया, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग पूरे देशभर में थिएटर्स में फिल्में देखने गए। इस दौरान कई मल्टीप्लेक्स चेन्स ने भी अपने यहां Discount Offers लगाते हुए 100 रुपए तक के टिकट बेचे। इससे ट्रेड एक्सपर्ट लोग इस नतीजे पर पहुंचे कि पब्लिक सिनेमाघरों में इसलिए पिक्चर देखने नहीं आ रही थी, क्योंकि उन्हें टिकट महंगी लग रही थी।

Discount Offers

वहीं इस बात को भांपते हुए इस बात का फायदा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘दृश्यम 2’ के मेकर्स ने भी उठाया और अपनी फिल्म की टिकट कम दाम पर बेचने का फैसला किया। वहीं इसके लिए जनता को 50 प्रतिशत तक के Discount Offers के साथ Movie Ticket बुक करने का ऑफर दिया। जिससे कम दाम में मिल रहे टिकटों की वजह से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने 2 अक्टूबर को ही टिकट बुक कर लिया। इससे ‘दृश्यम 2’ को मजबूत ओपनिंग मिलेगी। वहीं अगर फिल्म के कलेक्शन में ज़्यादा फायदा नहीं भी होता है, तो फुटफॉल्स तो ज़्यादा आएंगे ही और साथ-साथ में फिल्म का प्रमोशन हो ही रहा है वो फिल्म के लिए बोनस साबित होगा।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें