IRCTC लेकर आया है Rajasthan Tour का शानदार और सस्ते बजट वाला टूर पैकेज
IRCTC Tour Package : अगले महीने अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहें है, तो आज हम आपके लिए एक कमाल की खबर लेकर आए है। क्योंकि IRCTC आपके लिए राजस्थान की सैर करने का एक शानदार टूर पैकेज (Rajasthan Tour Package) लेकर आया है। जो बहुत ही सस्ता और बढ़िया है, इस टूर पैकेज में आपको लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की सुविधा फ्लाइट से मिलेगी। साथ ही आपके रहने और खाने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा और भी कई सुविधाएं मिलेगी। तो फिर चलिए डिटेल्स में जानते इस Rajasthan Tour Package में क्या-क्या शामिल है…
इतने दिनों का होगा ये IRCTC टूर
बता दें कि यह हवाई टूर पैकेज पूरे एक हफ्ते का होगा, जो 12 नवंबर 2022 से शुरु होगा और 19 नवंबर को खत्म होगा। इस टूर पैकेज में आपके लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की जाएगी। इसके साथ ही इस पैकेज में आरटीसी द्वारा पैसेंजर्स को थ्री स्टार होटलों में ठहरने और ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था मिलेगी।
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
IRCTC द्वारा करायी जाने वाली इस यात्रा के दौरान यात्रियों को जयपुर में आमेर फोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी महल, जन्तर-मन्तर एव बिरला मंदिर, पुष्कर में ब्रहमा जी के मंदिर, जोधपुर में मेहरानगढ किला व उनमेद भवन माउन्ट आबू में नक्की लेक दिलवरा मंदिर, उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी लेक पिचोला भारतीय लोक कला मंडल व मोती मगरी इन सभी जगहों की सैर कराई जाएगी। बता दें कि सभी जगहों पर आपको AC बस से ट्रैवल की सुविधा मिलेगी।
देना होगा इतना किराया
अब बात करें किराए की तो एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य 47,600, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 45,600 और तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 45,600 रुपए होगा। वहीं इस Rajasthan Tour पैकेज की बुकिंग ”पहले आओ पहले पाओ” आधार पर की जायेगी।
यहां कर सकते है बुकिंग
इस टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें