News

Mahakal Corridor : MP को जल्द मिलने वाली है एक बड़ी सौगात, PM Modi करेंगे महाकाल कॅारिडोर का लोकार्पण, विडियो

Mahakal Corridor : मध्य प्रदेश को बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी बड़ी सौगात देने वाले है। दरअसल, महाकाल की नगरी उज्जैन में 750 करोड़ रुपये लागत की से बनकर तैयार भव्य कॅारिडोर (Mahakal Corridor) के पहले चरण का PM मोदी 11 अक्टूबर को लोकार्पण करेंगे। इस भव्य Corridor को मध्य प्रदेश वासियों को समर्पित करेंगे। यह शिवराज सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। कॉरिडोर बनने से महाकाल का मंदिर (Mahakal Temple) और भी भव्य और सुंदर हो गया है। इस कॉरिडोर को महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास बनाया गया है। इसे रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। जो इस मंदिर की सुंदरता में चार चाँद लगाना का काम कर रही है। आइए जानते है इस कॅारिडोर की भव्यता के बारे में…

Mahakal Corridor : काशी विश्ववनाथ धाम से चार गुना बड़ा

Mahakal Corridor

मंदिर का द्वार बड़ा और आकर्षक

बता दें कि, ये कॉरिडोर (Mahakal Corridor) काशी विश्वनाथ धाम से भी चार गुना बड़ा और भव्य है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार महाकाल मंदिर में दर्शन करने आएंगे।

विस्तारीकरण योजना के बाद मंदिर का द्वार बड़ा और आकर्षक बनाया गया है जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इस द्वार पर भगवान श्री गणेश और रिद्धि, सिद्धि के साथ नंदी को विराजमान कराया गया।

Mahakal Corridor

भगवान शिव की 200 फुट की प्रतिमा

मुख्य द्वार पर भगवान महाकाल का प्रिय श्लोक “आकाशे तारक लिंगम पाताले हाटकेश्वर मृत्यु लोके महाकालं त्रयलिंगम नमोस्तुते” को पत्थरों पर अंकित किया गया। महाकालेश्वर कॉरिडोर (Mahakal Corridor) के अंदर भगवान शिव की 200 फुट की प्रतिमा होगी. प्रतिमा स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही 108 भव्य पिलर भी लगाए जाएंगे। पिलर में खूबसूरत लाइटें भी लगाई जा रही हैं। इस परिसर में महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor), फेसिलिटी सेंटर, सरफेस पार्किंग, महाकाल द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। यह पूरा परिसर 910 मीटर लंबा है।

Mahakal Corridor

परिसर में फुल और प्रसाद की दुकान भी बनाई गई

जिस प्रकार कवि कालिदास की मेघदूतम में महाकाल वन का उल्लेख किया गया है। उसी तर्ज पर प्राचीन स्वरूप को उकरने के लिए ख्यातनाम कलाकारों द्वारा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। परिसर में ई-रिक्शा के माध्यम से उन श्रद्धालुओं का आवागमन कराया जाएगा, जिन्हें चलने में दिक्कत होगी। इसके अलावा परिसर में फुल और प्रसाद की दुकान भी बनाई गई।

Mahakal Corridor

जल्द ही आम लोगों के लिए खुलेगा

बता दें कि साल 2019 में मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। इसके लिए 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार की तरफ से दी गई थी। साल 2020 में शिवराज सरकार ने प्रोजेक्ट की राशि बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दी थी। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का यह कॉरिडोर (Mahakal Corridor) जल्द ही आम लोगों के लिए खुलेगा। बता दें कि इस कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है।

Mahakal Corridor

पहले चरण के 350 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) का काम जल्द पूरा करने का लक्ष्य है, हालांकि 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस विकास कार्य के बाद मंदिर परिसर 2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर का हो जाएगा।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें