बस डायल करें ये एक Code, और जाने कितना सेफ है आपका फोन ?
SAR Value Code : आज के समय में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। कई तरह के गैजेट है जिनसे हम सभी घिरे होते है और यह हमारे काम को आसानी से पूरा करते है। अब Mobile Phone को ही ले लिजिए इसके बिना तो लोगों का कोई काम ही नहीं बन पाता, ये भी भी हमारे डेली लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। लेकिन इस डिवाइस निकलने वाला रेडियेशन हमारे हेल्थ के लिए काफी खतरनाक है, जो कैंसर जैसी घातक बीमारियों को जन्म देता है। आजकल ज्यादातर लोग लंबे समय तक फोन-लैपटॅाप जैसे कई अन्य डिवाइस के संपर्क में रहते है, इससे वे बीमार पड़ सकते है। आज हम आपको एक कमाल की जानकारी देने वाले है, जिसके जरिए आप एक Code से पता लगा सकते है कि मोबाइल की कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी आपके शरीर में प्रवेश कर रही है। साथ ही इससे आपके हेल्थ पर कितना असर पड़ रहा है। तो चलिए जानते है….
Code से जानेंरेडिएशन लेवल
जब आप फोन खरीदने जाते हैं तो फोन की रैम साइज, कैमरा, बैटरी बैक-अप, इन्टरनल मेमोरी हर चीज परखते हैं। जो बहुत जरूरी है मगर आप भूल जाते हैं या शायद आपको पता नहीं है, वो है SAR (SAR यानि Specific Absorption Rate) वैल्यू। SAR वैल्यू फोन के बॉक्स में ही लिखी होती है, जो बताती है, कि फोन का रेडिएशन कितना है।
क्या है SAR Value Code ?
हमारे शरीर में प्रवेश करने वाले किसी उपकरण से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को SAR में मापा जाता है। यानी फोन की एसएआर वैल्यू बताती है कि फोन का इस्तेमाल करते समय कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी आपके शरीर में प्रवेश करेगी। भारत में मोबाइलों का SAR मूल्य दूरसंचार विभाग द्वारा 1.6W/Kg पर निर्धारित किया गया है।
SAR Value Code कैसे चेक करें?
किसी भी मोबाइल फोन के SAR Value की जांच के लिए एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। उपयोगकर्ता को बस अपने मोबाइल फोन पर USSD code *#07# डायल करना होगा और उन्हें उस पेज पर ले जाया जाएगा जहां वे SAR Value और अन्य आवश्यक जानकारी की जांच कर सकते है। मोबाइल फोन के लिए थ्रेशोल्ड सीमा 1.6W/kg है, यदि उनके मोबाइल फोन का मूल्य इससे कम है, तो फोन का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं है, यदि यह अधिक है, तो इसका मतलब उपयोगकर्ता के स्वास्थ्य के लिए जोखिम हो सकता है।
iPhone User इस तरह करें SAR चेक
- फोन की Settings में जाएं। यहां आपको General का विकल्प मिलेगा। इसे क्लिक करें। यहां About पर क्लिक करें। आपको Model लिखा दिखेगा। यहां क्लिक करने पर आपको आपके आईफोन का मॉडल नंबर पता चल जाएगा। इसे नोट कर लें।
- अब आपको About में ही नीचे Legal लिखा दिखाई देगा। इन पर क्लिक करने के बाद आप RF Exposure पर क्लिक करें। अब आपको काफी चीजें लिखी दिखाई देंगी। मोबाइल स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रॉल करें। नीचे आपको SAR (रेडिएशन) पता करने का एक लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें। यहां आपको आपके आईफोन के मॉडल की SAR वैल्यू दिखाई देगी। अगर यह 1.6W/kg से कम है, तो रेडिएशन से खतरा नहीं।
बता दें कि, एक रिपोर्ट के मुताबिक मानव शरीर के लिए 0.60 वाट/किलोग्राम से ज्यादा का रेडिएशन खतरनाक होता है लेकिन हम जो स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनसे निकल रहा रेडिएशन इसका दोगुना या इससे भी ज्यादा है. रेडिएशन का असर इतना भयानक होता है कि लोगों में कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं, इसके अलावा मेल फर्टिलाइजेशन में भी कमी आ रही है. डब्लूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार फोन का ज्यादा इस्तेमाल दिमागी सेल्स को कमजोर बनाता है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें