Religion

Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश उत्सव आज, बप्पा को हर दिन लगाएं अलग-अलग भोग, घर में आएंगी सुख शांति और समृद्धि

Ganesh Chaturthi 2022 : देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व मनाया जाएगा। इस साल गणेश उत्ससव 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी। इस दिन से अगले 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है। सबसे खास बात इस साल बुधवार के दिन से इस उत्सव की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस पर्व का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। वहीं ज्योतिषि के अनुसार इन 10 दिनों में भगवान गणेश (Lord Ganesha) अलग–अलग चीजों का भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि 10 दिन अलग-अगल चीजों का भोग लगाने से भगवान गणेश (Lord Ganesha) अति प्रसन्न होते हैं। इससे घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि आती है। सारे संकट कट जाते हैं। तो चलिए जानते है कि इन 10 दिनों के दौरान बप्पा को किन-किन चीजों का भोग लगाएं….

Ganesh Chaturthi 2022 : इन चीजों का लगाएं भोग

  • मोदक

मावा यानी खोया से बनने वाली इस मिठाई को भगवान गणेश (Lord Ganesha) के प्रसाद के रूप में बहुत पसंद किया जाता है. कहते हैं कि ये गणपति के प्रिय भोग में से एक है। महाराष्ट्रा (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के दौरान हर गली में आप इस मिठाई (Sweet) का स्वाद चख सकते हैं. भगवान को इसका भोग जरूर लगाएं।

Ganesh Chaturthi
  • घी और गुड़ (Ghee and Jaggery)

मान्यता है कि भगवान गणेश को प्रसाद में मीठी चीजें बहुत प्रिय होती हैं. आप गुड़ और देसी घी ( Ghee and Jaggery) से बनी हुई बर्फी या इन चीजों को सीधे भी उनके समक्ष रख सकते हैं. घी और गुड़ की बर्फी बनाते समय इसमें पीसे हुए नारियल (Coconut) का जरूर इस्तेमाल करें.

Ganesh Chaturthi
  • नारियल वाले चावल

आप चाहे तो पूजा-अर्चना के दौरान भगवान गणेश को नारियल चावल का भी भोग लगा सकते हैं. इस प्रसाद को बनाते समय नारियल का दूध (Coconut Milk) लें और इसमें चावल (rice) को पकाएं. मिठास के लिए इसमें शहद या गुड़ (Honey and Jaggery) मिला लें. भोग लगाने के बाद आप भी इस प्रसाद को जरूर खाएं, क्योंकि इसका स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है.

Ganesh Chaturthi
  • मोतीचूर के लड्डू

भगवान गणेश (Lord Ganesha) जी को प्रसाद चढ़ाने या भोग लगाने की बात हो, तो भला मोतीचूर के लड्डूओं को कैसे भूला जा सकता है। ये भगवान के सबसे प्रिय मिठाई (Sweet) है और कहते हैं कि इसका चढ़ावा उन्हें आसानी से प्रसन्न (Happy) कर देता है और हर मनोकामना (wish) पूर्ण हो जाती है।

Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय दूर्वा का उपाय

11 गांठ दूर्वा और एक हल्दी की गांठ को लेकर पीले कपड़े में बांध दें। इसके बाद गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से लेकर अगले 10 दिनों (Days) तक इसकी पूजा करें। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर रख लें।

धन लाभ के लिए

धन की इच्छा के लिए गणेश चतुर्थी के दिन स्नान (Bath) आदि करने के बाद भगवान गणेश को गुड़ में शुद्ध घी (Ghee) मिलाकर भोग लगाएं। इसके बाद इसे गाय (Cow) को खिला दें।

Ganesh Chaturthi

मनचाही मुराद के लिए

गणेश चतुर्थी के दिन गुड़ से छोटे-छोटी 21 गोलियां बना लें और किसी गणेश मंदिर (Ganesha Temple) में जाकर दूर्वा के साथ इन गुड़ की गोलियों को अर्पित करें और गणपति से अपनी इच्छा (Wish) कहें। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

गणेश यंत्र की करें स्थापना

गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत तरीके से गणेश यंत्र की स्थापना करें। इसके साथ ही इसकी नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि और सुख-शांति घर में बनी रहेगी।