Jacqueline Fernandez ने ख़रीदा 175 करोड़ का सी-फेसिंग बंगला, बॉयफ्रेंड संग हो सकती हैं शिफ्ट?
Jacqueline Fernandez | बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी हीरोइन भी है जो हमारें देश से ना होकर बल्कि किसी दूसरी देश की है लेकिन फिर भी बॉलीवुड में बहुत लोकप्रिय है जैसेकि कटरीना कैफ, नरगिस फाखरी, एमी जैक्सन, जैकलीन फर्नांडिस इत्यादि। आज हम आपकों जैकलिन से जुड़ी कुछ ऐसी खबर लाएं जिसे जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। वैसे तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आने दे बचती रहती है लेकिन फिर भी उनके अफेयर की चर्चा अक्सर होती रहती है।
आज हम आपको उनके अफेयर से जुड़ी खबर नहीं बल्कि उनके नए आलीशान बंगले से जुड़ी बात बताने जा रहे है, इस समय इस बात की खूब चर्चा है कि जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने नए बंगले में रहने आ सकती है। आगे हम आपको बताने जा रहे है कि क्या कीमत है जैकलीन के इस आलीशान बंगले की और किसके साथ वो आ रही है उसमें रहने के लिए।
बेहद आलिशान है Jacqueline Fernandez का नया बंगला
जानकारी के अनुसार जल्द ही जैकलीन मुंबई के एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हो सकती है, जैकलीन इस बंगले में अपने बॉयफ्रेंड जोकि एक बिजनेसमैन है, के साथ रहने आ सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ने मुंबई के जुहू इलाके में सी फेसिंग (Sea Facing) बंगला लिया है जिसकी कीमत लगभग 175 करोड़ है, बताया जा रहा है कि जैकलीन काफी लंबे समय से ही मुंबई में अपने लिए एक बंगले की तलाश में थी और अब उनकी ये तलाश पूरी हो चुकी है, इसके अलावा जैकलीन ने अपने इस नए बंगले के इंटीरियर की जिम्मेदारी एक फ्रेंच डिज़ाइनर को दी है।
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को काफी गुप्त रखा है, कहा जा रहा है कि उनके बॉयफ्रेंड साउथ इंडिया के एक बिजनेसमैन है और दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे है। मूल रूप से जैकलीन हमारें पड़ोसी देश श्रीलंका की निवासी है और बॉलीवुड में उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें किक, अलादीन, हॉउसफुल 1, हॉउसफुल 2 इत्यादि उनकी मुख्य फिल्में है।
जुहू की प्राइम लोकेशन पर है Jacqueline Fernandez का ये बंगला
सूत्रों के अनुसार जैकलीन और उनके बॉयफ्रेंड एक दूसरे के लिए काफी सीरियस है, दोनों के बीच अक्सर वीडियो कॉल पर बात होती रहती है, उनका का ये नया बंगला मुंबई के जुहू की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। ये बंगला दोनों ने आपसी सहमति के बाद लिया है, इस नए बंगले में ही जैकलीन फर्नांडिस के बॉयफ्रेंड का अपना ऑफिस भी होगा और वो जल्द ही मुंबई भी पहुँचने वाले है।
फिलहाल जैकलीन अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडेय और रामसेतु फिल्म में नजर आएंगी, इसके अलावा जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’, ‘भूत पुलिस’, ‘अटैक’ में भी दिखेंगी, भूत पुलिस में जैकलीन सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।
फिल्मों में आने से पहले Jacqueline रह चुकी हैं रिपोर्टर
जैकलीन फर्नांडिस ने बॉलीवुड में आने से पहले 2006 में जैकलीन मिस यूनिवर्स रह चुकी है, इसके अलावा फिल्मों से पहले जैकलीन टीवी चैनल में बतौर रिपोर्टर भी काम कर चुकी है, जैकलीन ने ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। जैकलीन की मां एयर होस्टेस थी तो वही पिता श्रीलंका में एक म्यूजिशियन थे, मात्र 14 वर्ष की आयु में ही जैकलीन ने टीवी प्रोग्राम होस्ट करने शुरू कर दिए थे।