Baba Ka Dhaba: सड़क पर आए बाबा तो Youtuber को बताया सच्चा, मांगी माफी
Baba Ka Dhaba | ये बात बिल्कुल सच है किसी की किस्मत पलटने में समय नहीं लगता, ये सब समय का ही फेर है जिसकी वजह से राजा भिखारी बन जाता है और भिखारी राजा, चलिए अब कहावत से हटकर हम असली जिंदगी की बात करते है। पिछले साल आपने ‘Baba Ka Dhaba’ को लेकर काफी चर्चाएं सुनी होगी और इस बारे में आपको पता भी होगा, दरअसल पिछले साल सुर्खियों में आये बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद एक बार फिर से सुर्खियों में है।
इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका दुबारा से अपने पुराने ढाबे पर लौटना है, ढाबे से शुरुआत करके रेस्टोरेंट तक जाना और फिर दुबारा से अपने ढाबे पर वापिस आने तक बाबा ने एक सफर तय किया है। पिछले साल यूट्यूबर गौरव वासन ने कांता प्रसाद की परेशानी के बारे में सबको बताया था जिसके बाद बहुत से हाथ बाबा की तरफ मदद के लिए बढ़े थे लेकिन बाद में बाबा ने गौरव वासन पर ही पुलिस केस दर्ज करवा दिया था। वहीं अब बाबा गौरव वासन से माफी मांग रही है, जानिए क्या है पूरा मामला।
Baba Ka Dhaba: गौरव वासन ने की थी मदद
पिछले साल लॉकडाउन के बाद दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद काफी मुश्किल में थे तो अपना यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव वासन ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके बाद बहुत से लोगों ने बाबा की बढ़-चढ़ कर मदद की थी। वीडियो अपलोड करने के अगले ही दिन बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की भीड़ टूटने लगी थी, इसके अलावा कांता प्रसाद के बैंक खाते में भी लोगों ने अच्छी खासी राशि दान की थी, एक अनुमान के अनुसार बाबा के खाते में लगभग 43 लाख रुपये आ गए थे।
Baba ka Dhaba: भारी नुकसान के बाद बंद हुआ बाबा का नया रेस्टोरेंट, वापस लौटे अपने पुराने काम पर
कहते है ना कि जब इंसान के पास पैसा आता है तो वो उस व्यक्ति को भूल जाता है जिसने उसकी मदद की थी, कुछ ऐसा ही हुआ गौरव वासन के साथ जब कांता प्रसाद ने गौरव के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवा दिया और कहा कि गौरव ने उनके साथ पैसों की धोखाधड़ी की है। कांता प्रसाद ने उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा था और ये भी कहा था कि गौरव को हमने नहीं बुलाया था वो खुद ही हमारें पास आया था।
पुराने ढाबे पर आने के बाद बाबा ने मांगी गौरव से माफी
जब बाबा को लोगों से आर्थिक सहायता के रूप में लाखों रुपये मिले तो कांटा प्रसाद ने अपना ‘बाबा का ढाबा’ बंद करके मालवीय नगर में ही रेस्टोरेंट खोल लिया था। लेकिन रेस्टोरेंट बंद होने के बाद कांता प्रसाद एक बार फिर अपने पुराने ढाबे पर लौट आये है। दुबारा से सड़क पर आने के बाद बाबा ने कहा कि गौरव वासन कोई चोर नहीं था और ना ही हमने कभी गौरव को चोर कहा था, कांता प्रसाद ने ये भी कहा कि हमसे केवल एक भूल हुई थी जिसमें हमने कहा था कि हमने गौरव वासन को नही बुलाया था बल्कि वो खुद आया था।
इसके अलावा बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद ने जनता से भी कहा है कि अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो वो उन्हें माफ कर दे और वो माफी मांगने के अलावा कुछ नहीं कह सकते। बाबा की माफी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसके जवाब में गौरव वासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कर्मा’ लिखा है।
दान के पैसों से खोला था बाबा ने रेस्टोरेंट
लोगों के द्वारा बेशुमार आर्थिक मदद मिलने के बाद कांता प्रसाद ने अपना पुराना ढाबा बंद करके मालवीय नगर में ही अपना रेस्टोरेंट खोला था, बाबा ने नया रेस्टोरेंट खोलने में लगभग 5 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट में हर महीने का खर्च लगभग 1 लाख रुपये था जबकि उनकी कमाई महज 40,000 रुपये तक ही सिमट गई थी। दिन-प्रतिदिन हो रहे घाटे की वजह से बाबा को अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा और अब वो एक बार फिर अपने पुराने ‘Baba Ka Dhaba’ पर लौट आये है।