Covid-19 India Update: कोरोना की दूसरी लहर में मिल रहे नए लक्षण, भूलकर भी न करें इन्हें नजरअंदाज
Covid-19 India Update | देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1 लाख 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे संक्रमितों की यह संख्या शायद और भी बढ़ सकती है। एक समय ऐसा आया था, जब लग रहा था कि देश से कोरोना (Corona Virus) अब खत्म हो रहा है, लेकिन अचानक आई इसकी दूसरी लहर और भी भयंकर हो गई है। कोरोना वायरस की नई लहर पिछले साल की तुलना में तेज़ी से फैल रही है क्योंकि पिछले साल COVID-19 वायरस से ज़्यादातर बुजुर्ग ही संक्रमित हुए थे। जबकि, इस साल मरीज़ों में बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं की संख्या ज़्यादा है। बुखार, लॉस ऑफ टेस्ट-स्मैल इस जानलेवा वायरस के कॉमन लक्षण थे, लेकिन नए स्ट्रेन की तबाही के साथ अब नए लक्षण भी देखने को मिले हैं। इन लक्षणों को जान लेना बहुत जरूरी है, वरना आपकी जान खतरे में पड़ सकती है। आइए जानते हैं कोरोना के नए लक्षण।
Covid-19 के नए लक्षण
पेट दर्द
नई रिसर्च के मुताबिक Covid-19 संक्रमण श्वसन प्रणाली के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है। जिससे डायरिया (दस्त), उलटी, पेट में मरोड़ और मतली जैसे रोग होते हैं। अगर आपको भी इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो इस लक्षणों को गंभीरता से लेकर फौरन कोरोना के लिए अपना RT-CPR टेस्ट करवाएं।
आंख संबंधी समस्याएं
कोरोना की इस नई लहर के लक्षणों में संक्रमित की आंखें लाल हो जाती है, उनमें सूजन और पानी आने लगता है। इसलिए ऐसे लक्षणों को गंभीरता से लें।
सुनने में दिक्कत
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑडियोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि शोधकर्त्ताओं को ऐसे 56 अध्ययन मिले हैं, जिनमें COVID-19 और श्रवण व वेस्टिबुलर समस्याओं के बीच संबंध की पहचान की गई है। अर्थात कोरोना संक्रमण सुनने से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।
सिर दर्द
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट बॉडी पर अलग-अलग तरीके से हमला कर रहा है। नया स्ट्रेन बहुत ज्यादा संक्रामक है और फेफड़ों और श्वसन तंत्र में आसानी से फैल जा रहा है। इसकी वजह से निमोनिया हो रहा है जो कोरोना को और घातक बना रहा है।
हार्टबीट
अगर आप कुछ दिनों से दिल की असामान्य गति को महसूस कर रहे हैं तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें, एक क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्ट्रेन की चपेट में आने के बाद धड़कन की रफ्तार काफी ज्यादा तेज हो जाती है।
Covid-19 से बचाव और उपाय
ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण या फिर कोरोना के पुराने लक्षणों का अनुमान लगने पर सबसे पहले
- अपने आसपास के लोगों से दूरी बना लें।
- तुरंत कोरोना की जांच कराएं।
- घर पर काढ़े का सेवन करें।
- नियमित रूप से दवाइयां खाएं।
- ज्यादा से ज्यादा आराम करें।
- स्वास्थ्य में सुधार आने पर भी लापरवाही न करें।