News

Ritika Phogat: मैच हार गई तो दे दी जान! जानें गीता फोगाट और बबीता फोगाट से क्या है रिश्ता

खेल खिलाड़ी | कई बार खेल जीतने के लिए खिलाड़ी अपना जी जान लगा देते हैं। वहीं जब उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और फिर गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर खेल जगत से आ रही है। खबरों के मुताबिक, दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फोगाट सिस्टर्स की बहन रितिका फोगाट (Ritika Phogat) जो 12 से 14 मार्च के बीच खेले गए भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुषों की कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हुआ था, उसके फाइनल मैच में पहुँच गयी लेकिन दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबला नहीं जीत पायी। जिसके बाद खबर आती है कि बेहद प्रतिभाशाली खिलाडी रितिका फोगाट ने सुसाइड कर लिया। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी और इस खबर से लोग भी सदमे में हैं।

कौन है Ritika Phogat

17 वर्षीय, प्रसिद्ध रितिका फोगाट राज्य-स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिलाओं और पुरुष कुश्ती टूर्नामेंट में कुश्ती कर रहीं थी और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वो मशहूर फोगाट परिवार का भी हिस्सा थी। रितिका भारत की स्टार रेसलर बबीता और गीता फोगाट (Geeta Phogat and Babita Phogat) की ममेरी बहन थीं। 14 मार्च को खेले गए फाइनल में रितिका केवल एक अंक से हार गई जिसे वो सहन नहीं कर सकी। जिसके बाद उन्होंने 15 मार्च की रात करीब 11 बजे खुद को फांसी लगा ली। वह 17 साल की थी। जानकारी के मुताबिक, उस मैच के दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान भी मौजूद थे।

Ritika Phogat

बता दें कि रितिका ने द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगाट से ही ट्रेनिंग ली थी। राजस्थान के झुंझुनू के जैतपुर गांव की निवासी, रितिका हरियाणा में महावीर फोगाट स्पोर्ट्स अकादमी में पांच सालों से कुश्ती सीख रही थी और अभ्यास कर रही थी। रितिका की आत्महत्या के बाद हरियाणा के चरखी दादरी जिले के पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्नोई ने एक बयान जारी कर कहा कि रितिका की मौत की जांच शुरू हो गई है। राम सिंह बिश्नोई ने कहा, “बबिता फोगट की ममेरी बहन और पहलवान रितिका ने 15 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे की वजह राजस्थान में हाल ही में कुश्ती टूर्नामेंट में उसकी हार हो सकती है। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।”

Geeta Phogat – Babita Phogat से क्या है रिश्ता

रितिका, गीता और बबीता फोगट की ममेरी बहन थी। रितिका की एक और बहन हरविंद्र फोगाट ने इस घटना पर कहा कि उनका पूरा परिवार सकते में है। उन्होंने कहा कि हमें कभी पता ही नहीं चल पाया कि रितिका अपनी हार से इतनी बुरी तरह प्रभावित होंगी। अपनी बुआ की बेटी अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता और बबीता फोगाट की तरह ही रितिका भी अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनाना चाहती थी। इसके लिए वह 2016 से अपने फूफा महाबीर फोगाट से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रही थी।

बता दें कि महावीर फोगाट ने ही अपनी दोनों बेटियों गीता फोगाट और बबिता फोगाट को ट्रेनिंग दी थी। गीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही 2012 के लंदन ओलिम्पिक गेम्स के लिए क्वालिफाई भी कर लिया था। वहीं बबीता ने इसमें सिल्वर मेडल जीता था। बाद में 2014 में बबिता ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।

सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह सोशल मीडिया पर रितिका की आत्महत्या की खबर की पुष्टि करने वाले पहले लोगों में से एक थे। उन्होंने ट्वीट कर रितिका की मौत पर दुख जताया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस खबर से लोग हैरान काफी हैं। इतनी कम उम्र में एक प्रतिभाशाली पहलवान का जाना लोगों को बहुत अखर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी उपलब्धियां याद कर रहे हैं। 17 साल की रितिका अपने फूफा महावीर पहलवान के गांव बलाली स्थित कुश्ती एकेडमी में करीब 5 साल से अभ्‍यास कर रही थी। वह इससे पहले 4 राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा ले चुकी थीं।