Beauty Tis : ऐसी सुंदर त्वचा कि चाँद भी नजर उतारे, जानें क्या है राज
खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता है, अपने चेहरे को चांद जैसा चमकता और दमकता देखना हर लड़की का सपना होता है लेकिन बात जब लड़की की शादी की हो तब तो बात ही कुछ और होती है क्युकी हर लड़की के अपनी शादी को लेकर बहुत सारे सपने होते है और इन सारे सपनो से ज्यादा चाहत यही होती है की वो अपनी शादी में किसी परियो की रानी से कम न लगे और वो बेहद ख़ूबसूरत दिखे| लड़किया बचपन से ही अपनी खूबसूरती के बारे में सोचती है और किसी भी उम्र में पहुंच जाए, अपने चेहरे, बाल, आंखें और स्किन को लेकर काफी सचेत रहती है जिसके लिए वो तमाम तरह के Beauty Tis आजमाती है।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की लड़किया अपनी शादी को लेकर काफी तनाव में आ जाती है और यही तनाव उनके खूबसूरती पर भरी पड़ जाता है इसलिए अगर आप अपने शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है तो इस तनाव से खुद को काफी दुर रखे और कुछ टिप्स हम आपको बतायेगे जिसे अगर आप अपनी शादी के एक महीने पहले से इस्तेमाल में ला ले तो आपको ख़ूबसूरत दिखने से कोई नहीं रोक सकता।
तो आइये जानते है क्या है वो Beauty Tis
1 नहाने के लिए बॉडी वाश का इस्तेमाल करे
वैसे तो आमतौर पर हम नहाने के लिए साबुन का उपयोग करते है| लेकिन साबुन हमारी त्वचा को रुखा बना देता है इसलिए हमे नहाने के लिए सॉफ्ट बॉडी वाश का ही इस्तेमाल करना चाहिए|
2 स्क्रब
जैसा की हम जानते है की स्क्रब का इस्तेमाल हम चेहरे पर करते है लेकिन अपने बॉडी को ख़ूबसूरत बनाने के लिए किया जा सकता है इसके उपयोग से हमारी त्वचा नरम एवं मोइस्चराइज रहती है| क्लीनिंग, स्क्रबिंग और मॉस्च्युराइजिंग आपकी स्किन का सबसे अच्छा ट्रीटमेंट है।
यह भी पढ़ें : टॉयलेट सीट से भी ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं यहां, आप भी जान लीजिये
3 पोलिशिंग
पोलिशिंग का मतलब यहाँ नेल पेंट लगाने से बिलकुल भी नहीं है बल्कि हम त्वचा की पोलिशिंग की बात कर रहे है |त्वचा की पोलिशिंग कराने से त्वचा की मृत कोशिकाए निकल जाती है और हमे एक ख़ूबसूरत व चमकदार त्वचा मिल जाती है जो की हमारा सपना होता है |
4 सही तेल का उपयोग करना
हम अपने त्वचा को मुलायम रखने के लिए अक्सर नारियल का तेल या फिर कोई भी हेयर आयल का इस्तेमाल कर लेते है लेकिन इसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा में और भी अधिक रूखापन आ जाता है इसलिए हमेसा शावर बॉडी ऑयल्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए इससे हमारे त्वचा पर कभी भी रूखापन नहीं आएगा |
5 बटर का इस्तेमाल करना
खाने पीने की चीजो में अक्सर हम बटर का इस्तेमाल करते है और जितना फायदेमंद बटर हमारे खाने में होता है उतना ही जरूरी हमारी त्वचा के लिए भी होता है इसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और ग्लो करती है |कई सारे बॉडी बटर मार्केट में अवेलेबल है जिसे हम आसानी से पा सकते है लेकिन अगर घर का बटर हो तो और भी अच्छा है|
5 लिप बाम
सर्दी के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा रुखी हो जाती है इसके साथ साथ हमारे होठ भी फटने लगते है तो इससे बचने के लिए हमे लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी हमारे होठ हमारी शरीर की त्वचा के मुकाबले काफी नरम होते है इसलिए इसकी खास देखभाल करनी चाहिए|
6 अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए
ये तो आप सभी जानते ही होगे की हमारे शरीर में पानी का क्या महत्व है और पानी हमारी त्वचा को खुबसूरत बनाने के लिए भी बहुत अहम् भूमिका निभाता है| इससे हमारी त्वचा अन्दर से साफ़ होती है जो हमारे चेहरे पर झलकती है|इसलिए दिन भर में कम से कम 8 से 9 गिलास पानी तो जरुर ही पीना चाहिए |
7 अच्छी नींद लेना
पुरे दिन के थकान और तनाव से अपने शरीर को बचाने के लिए हमे पूरी नींद लेना बहुत ही आवश्यक है क्युकी इससे हमारे शरीर को आराम मिलता है हमारी आखो को भी आराम मिलना है जिससे हमारे आखो के नीचे काले घेरे नहीं होते है और आखो के आस पास सुजन भी नहीं रहता है | हमारे चेहरे पर एक चमक हमेशा बनी रहती है |
इन सारी बातो का अगर हम ध्यान रखे तो हम अपने आप को बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल किये हुए बेहद खूबसूरत बना सकते है |लेकिन एक बात तो सच है कि सीरत अगर आपकी सुंदर हो तो आपका चेहरा अपने आप खिल उठेगा। सादगी से ही खूबसूरती आती है। आपकी खूबसूरती से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।