YouTube ने बदला नियम, अब नए और छोटे YouTubers को नहीं मिलेंगे Ads के पैसे
YouTube ने अब से कुछ देर पहले अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिसके तहत अब नए या छोटे Youtubers को उनके वीडियोस पर दिखने वाले Ads के पैसे नहीं मिलेंगे. जी हाँ, आपने बिलकुल ठीक सुना, असल में YouTube के नियम के अनुसार अभी तक आपके चैनल से पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तें थी, यानी कि पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए और कम से कम 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए.
YouTube का बदला नियम
इसके अलावा आपके किसी भी विडियो पर किसी तरह का कोई कॉपीराईट आदि भी नहीं होना चाहिए, इतना कुछ होने के बाद आपका चैनल मोनेटाइज के लिए मान्य होता था और तब उसपर Ads दीखते थे जिनसे आपको कमी होती थी. लेकिन अब, यदि आपके चैनल ने अभी तक इन शर्तों को पूरा नहीं किया है तो भी आपके चैनल पर YouTube द्वारा Ads दिखाए जायेंगे.
ऐसे समझिये YouTube का नया नियम
हालाँकि यहाँ पर ध्यान देने वी बात ये है कि इन Ads के पैसे YouTube आपको ना देकर खुद रखेगा, क्योंकि आपने ने जरूरी शर्ते पूरी की ही नहीं है अभी तक. आसान शब्दों में आप इसे इस तरह से समझ लीजिये कि अगर आपका चैनल अभी भी मोनेटाइज होने की शर्तों को पूरा नहीं कर पाया है तो भी आपके चैनल पर Ads दिखेंगे लेकिन आपको उसके पैसे नही दिए जायेंगे. मगर जिस रोज से आपका चैनल 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वाच टाइम की शर्तों को पूरा कर लेता है, आपको Ads के पैसे मिलने लगेंगे.