करवा चौथ पर पहने बैकलेस ब्लाउज, काली पीठ से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब
करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही ख़ास माना जाता है, वैसे तो इस दिन निराजल व्रत रखा जाता है लेकिन इस खास दिन सभी सुहागिन महिलाएं अच्छा-अच्छा श्रृंगार करती हैं और वाकई में इस दिन उनकी खूबसूरती देखने लायक होती है जैसे एक बार वो फिर से दुल्हन बन गयीं हों। पति के लिए समर्पित इस विशेष दिन महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए साड़ी पहनती हैं जिसके साथ ज्यदातार महिलाएं बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं जो उनके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ाता है।
करवा चौथ के दिन अगर खुद को आकर्षक दिखाना चाहती है और बैकलेस ब्लाउज पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगाना चाहती हैं यो ये एक अच्छा आईडिया हो सकता है। लेकिन आप चाह कर भी ऐसा नही कर पा रहीं हैं क्योंकि आपके पीठ की टैन आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रहा तो ऐसे में कम समय में पीठ के टैन को हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खें अपना सकती हैं जिसके बारे में हमने यहाँ पर बताया है।
करवा चौथ पर करें ये तयारी
अब आपको अपने पीठ की टैन को हटाने के लिए ढेर सारे पैसे खर्च करके ना तो किसी पार्लर जाने की आवश्यकता है और ना ही महंगे महंगे केमिकल युतक प्रोडक्ट्स खरीदने की आवश्यकता है। इसका निवारण होममेड स्क्रब है जिससे आपकी पीठ एकदम साफ हो जाएंगी और आप फेस्टिव सीजन में ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज भी बेझिझक पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं करवा चौथ पर स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए कैसे हटाएं पीठ की टैन।
चीनी, नींबू और केला
पीठ की टैन को हटाने के लिए आपको ज्यादा कुछ खास नहीं करना हैं, इसके लिए आप केवल चीनी, नींबू और केले को अच्छे से मिक्स कइके उसका स्क्रब तैयार कर लीजिये। अब तैयार हुए इस मिश्रण से अपने पीठ के काले हुए हिस्सों की स्क्रबिंग करें। करीब 5 से 10 स्क्रब करने के बाद आप देखेंगी कि आपकी पीठ पहले से काफी ज्यादा साफ हो गयी है।
ओटमील और दूध
इसके अलावा पीठ की टैन को हटाने के लिए आप घर के कित्चें में मौजूद ओटमील और दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि ओटमील स्किन को सॉफ्ट और फ्रेश बनाने में काफी सहायक होता है। ओटमील और दूध को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसका स्क्रब तैयार कर लें और फिर इसे पीठ के टैन वाले हिस्से पर लगायें, कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा और आपकी पीठ पहले से भी ज्यादा गूरी और सॉफ्ट हो जाएगी।
शहद और केसर
इसके अलावा आप एक बाउल में थोडा सा बेसन लें लीजिये और अब इसमें इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पाउडर में केसर की कुछ स्ट्रैड मिला कर अब इसमें थोड़ी सी शहद भी मिला लीजिये। आखिर में इसमें दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार हुए इस मिश्रण को पीठ पर लगाकर करीब 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें और फिर धुल लें। इससे आपकी पीठ एकदम साफ हो जाएगी।
बेसन और दही
करवा चौथ के दिन बैकलेस ब्लाउज आपको यक़ीनन एक आकर्षक लुक देगा लेकिन अगर आपकी पीठ की टैन आपको ऐसा करने से रोक रही तो इसके लिए आप बेसन और दही के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको एक चम्मच बेसन, दही, थोड़ी सी हल्दी, और पीसे हुए बादाम को लेकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लेना है। अब इस पेस्ट को पीठ पर लगाएं और कुछ देर बाद धुल लें, फिर देखिये कैसे सॉफ्ट और शायनी लगेगी आपकी पीठ।