वाराणसी : उठने लगे सवाल तो खोजवां चौकी इंचार्ज ने पेश की मिसाल, मास्क नहीं लगाने पर खुद का कराया चालान
पिछले दो-तीन दिनों से भोलेनाथ की नगरी काशी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन मिल कर कड़े प्रयास में लगे हुए हैं कि किस तरह से इस महामारी से आम जनता को बचाया जा सके। इन्ही सब के बीच पुलिस में बीते दिनों लोगों के अनावश्यक घर से बाहर निकलने और मास्क नहीं लगाने पर लोगों का चालान किया और जुर्माना भी वसूला। मगर इस सब के बिच कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसमे खुद पुलिस वाले बिना मास्क के दिखे।
चौकी इंचार्ज ने पेश की मिसाल
लोग इसपर काफी सवाल उठाने लगे की क़ानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही नियम नहीं मान रहा। लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल उठ ही रहे थे तब तक इसी दौरान भेलूपुर के खोजवां चौकी प्रभारी रवि कुमार यादव शुक्रवार को क्षेत्र में एक मिसाल पेश की है। असल में शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान उनका मास्क कहीं गिर गया। इस दौरान बिना मास्क के चौकी पर पहुंच गए। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात तो ये थी कि बिना मास्क के पहुंचने पर चौकी में तैनात एक सिपाही को बुलाकर मास्क नहीं लगाने पर खुद का चालान करा दिया। चौकी प्रभारी के इस कदम को देख ठान्ने में तैनात सभी सिपाही हैरानी में पड़ गए। फिर क्या था यह खबर आस पास के इलाकों में आग की तरह फ़ैल गयी और दारोगा के खुद के चालान कराना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
BHU लैब कर रहा क्षमता से दोगुना अधिक सैंपल टेस्ट
जिस तरह से वाराणसी में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते जा रहा उसे देखते हुए और संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आइएमएस-बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब अपनी क्षमता से दोगुना अधिक सैंपलों की जांच कर रहा है। यहां पर सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के नौ जिलों के सैंपल आ रहे हैं। माह भर पहले तक माइक्रोबायोलॉजी के दो लैब, मल्टी डिस्प्लिनरी लैब व मॉलीक्यूलर बायोलॉजी लैब में कुल मिलाकर 1000 जांच किए जा रहे थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर दो हजार से अधिक हो गया है।