वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी मामले में बिहार से दो हुए गिरफ्तार
संकट मोचन हनुमान मंदिर यूपी के वाराणसी में स्थित हनुमान जी के पवित्र मंदिरों में से एक है। संकट मोचन का अर्थ होता है परेशानियों अथवा दुखों का नाश करने वाला। लेकिन कुछ लोग हैं जो उनके भी दुश्मन बन गए हैं, वाराणसी स्थित विश्व विख्यात संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गई है। वाराणसी पुलिस ने इस घटना से जुड़े दो लोगों को पकड़ा है जो कि बिहार से हैं।
संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी
इस गिरफ्तारी के होने से तीन दिन पहले डाक से एक पत्र भेजा गया था जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने कि धमकी दी गई थी। ये पत्र मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र को मिला था। इस पत्र में दो लोग का नाम और मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था। उन दो लोगों में से एक का नाम अशोक यादव और दूसरे का नाम जमादार मियां लिखा था। इस पत्र के माध्यम से ही पुलिस उनको ढूंढने के लिए बिहार के चंपारण जिले में पहुंची। उस पत्र में को मोबाइल नंबर लिखा था वो अशोक यादव के नाम से जारी करवाया गया था।
यह भी पढ़ेंतो इन वजहों से बनारस में इतनी भव्यता से मनाई जाती है देव दीपावली, जानिए इसके पीछे के ये 6 कारण
पुलिस ने जब इनके बारे में जांच पड़ताल की तो पता चला कि जमादार मियां की पंचर बनाने की दुकान है और अशोक यादव की खाद बीज की दुकान है। पुलिस उन दोनों को पकड़ कर मधुबनी ले गई और वहां उनसे पूछताछ के दौरान ये बातें पता चली कि इन दोनों का गांव के एक बुजुर्ग आदमी के साथ जमीन को ले कर झगड़ा हुआ था। इस बुजुर्ग आदमी का बेटा गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता है ,उसी को फंसाने के लिए इन दोनों ने ये साजिश रची थी।
दिया गया था पुराने धमाके का हवाला
वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने कि धमकी जिस पत्र के माध्यम से दी गई थी उसे उस मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के निवास पर सोमवार के दिन फेंका गया था। उस पत्र में 2006 में फेंके गए बम की घटना का ज़िक्र था और इसके साथ ही ये भी लिखा गया था कि इस बार 2006 में किए गए धमाके से भी ज्यादा धमाका किया जाएगा। इस पत्र के मिलने के बाद महंत जी ने सीधे लंका थाना से संपर्क किया। इसके बाद से ही मंदिर में इतनी सतर्कता बरती जा रही है कि वहां सिविल पुलिस के साथ साथ महिला पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त वहां जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं सबकी तलाशी ली जा रही है तथा वहां पहले से और ज्यादा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।