पीएम मोदी ने कहा काशी बन गया है मेडिकल हब, नमो ऐप से बात कर दिया चुनाव का गुरुमंत्र
पीएम मोदी ने बुधवार को नमो ऐप की मदद से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के उच्च पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए बताया कि काशी मेडिकल हब बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने नमो ऐप के द्वारा बातचीत के दौरान एक पदाधिकारी द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा आज काशी काफी तरक्की कर रहा है और यहांं टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल भी शुरू हो गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होने यह भी बताया की बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में एम्स की तर्ज पर विश्व स्तर की तमाम सुविधा मुहैया कराई जा रही है और यही सारी वजह है की कि आज ना सिर्फ वाराणसी के लोग बाहर जाने की बजाय यहीं पर इलाज करा रहे बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी इलाज के लिए यहाँ आ रहे हैं।
पीएम ने यह भी बताया की आज काशी पूर्वांचल में मेडिकल हब बन गया है जिसकी वजह से तमाम गरीबों को अच्छी सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही हाल ही में शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना का भी मोदी जी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत काशी में वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे ताकि लोग निरोग रह सकें।
यह भी पढ़ें : जिस ज्योतिष ने की थी इंदिरा गांधी की मौत की भविष्यवाणी, उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कही इतनी बड़ी बात
प्रधानमंत्री बताते हैं की आयुष्मान भारत से देश की सेहत ठीक होगी और साथ ही साथ यह भी बताया की इस योजना के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पदाधिकारियों से किबात का भी आहवाहन किया की वे जनता तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाने में मदद करें, साथ ही साथ मतदाता सूची में लोगों के नाम को जोड़ने के लिए भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी में बिजली के तारों की व्यवस्था भी ठीक हुई है साथ ही साथ उन्हे यह भी बताया की लंबे समय से अटके हुए वन रैंक वन पेंशन योजना की भी शुरुवात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले महीने स्वच्छता सेवा मिशन की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी पिछले तीन दिनों से पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारियों से नमो ऐप के जरिए संवाद कर रहे हैं और उन्हे चुनाव का गुरुमन्त्र भी दे रहे हैं।