Varanasi

अब काशी से चलेगी देश की तीसरी Private Train, जानें क्या रहेगा रुट

अब काशी से चलेगी देश की तीसरी Private Train, जानें क्या रहेगा रुट

भारतीय रेलवे पिछले कुछ समय से तेजी से आधुनिकरण की तरफ बढ़ते जा रही जिसका ताजा तरीन उदाहरण “वन्दे भारत एक्सप्रेस” और देश की पहली प्राइवेट ट्रेन (Private Train) “तेजस” हम सभी के सामने है। फिलहाल जैसा की बताया जा रहा आईआरसीटीसी अब अपनी तीसरी निजी रेलगाड़ी भी शुरू करने जा रही जो वाराणसी से होकर गुजरेगी।

जी हाँ, इससे पहले लखनऊ से दिल्ली के लिए पहले निजी रेल ‘तेजस’ शुरू हुई थी उसके बाद अहमदाबाद से मुंबई के लिए दूसरी और अब इंदौर और वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली यह तीसरी निजी रेलगाड़ी होगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि रात में सफर तय करने वाली इस रेलगाड़ी के डिब्बे हमसफर एक्सप्रेस की तरह होंगे। पिछले कुछ महीनों में ‘भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम’ (आईआरसीटीसी) ने दो मार्गों पर निजी रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है।

अब काशी से चलेगी देश की तीसरी Private Train, जानें क्या रहेगा रुट

प्राइवेट ट्रेन (Private Train) का क्या है रूट

ये मार्ग दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई हैं, यादव ने कहा कि तीसरी निजी रेलगाड़ी (Private Train) इंदौर-वाराणसी मार्ग पर चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह रेलगाड़ी एक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। दो दिन लखनऊ होते हुए और एक दिन इलाहाबाद होते हुए चलेगी। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी जिसमें चेयर कार नहीं होगी, बल्कि स्लीपर कोच होंगे। इस रेलगाड़ी के 20 फरवरी के आसपास शुरू होने की संभावना है।

यादव ने कहा कि इस तरह की भी योजना है कि 150 रेलगाड़ियों का संचालन निजी कंपनियों द्वारा किया जाये। इसके तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है और तब तक इनका संचालन आईआरसीटीसी करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : भविष्य में कुछ ऐसा दिखेगा बनारस, राइट्स ने दिखाई तस्वीरें| Rights showed Banaras of the future

अब काशी से चलेगी देश की तीसरी Private Train, जानें क्या रहेगा रुट

दूसरी प्राइवेट ट्रेन (Private Train)

देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन (Private Train) तेजस 19 जनवरी 2020 को चलने लगी है। अहमदाबाद से मुम्बई के बीच यह ट्रेन रविवार को आम लोगों के शुरू हो गई है। देश की दूसरी निजी ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन की संख्या 82902/82901 है। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलती है। गुरुवार को तेजस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। आईआरसीटीसी इससे पहले लखनऊ से दिल्ली के बीच देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का संचालन शुरू कर चुका है।

वहीं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे से जुड़े बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि सरकार ने 27 हजार किलोमीटर की दूरी के रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा। ये अब कुछ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी। PPP मॉडल के तहत 150 प्राइवेट ट्रेनें (Private Train) चलाई जाएंगी। इसके अलावा बेंगलुरु में 148 किलोमीटर ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा। केंद्र सरकार 25 फीसद पैसा देगी। इस पर 18 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.