Good News : TET में सफल अभ्यर्थी, हमेशा सरकारी शिक्षक बनने के लिए रहेंगे योग्य रहेंगे
सरकारी नौकरी की बात की जाए तो आज के युवाओं की पहली पसंद शिक्षक बनना है और अभी हाल ही में सरकार द्वारा जो जानकारी जारी की गयी हैं वो भावी युवा शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने बेहद अहम फैसल लेते हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओं (TET) के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है।
निश्चित रूप से एनसीटीई द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचेगा, बात दें की एनसीटीई ने अब सेंट्रल सीटीईटी या देश के किसी भी अन्य स्टेट लेवल टीईटी से 7 वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह फैसला हाल में हुई एनसीटीई की 50वीं जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया है।
एनसीटीई के इस फैसले का क्या है मतलब
असल में शिक्षक बनने की राह में अभ्यर्थियों को टीईटी या सीटीईटी की परीक्षा पास करनी होती थी और उसे पासिंग सर्टिफिकेट की वैद्यता 7 साल की थी। यानी जिस तारीख से अभ्यर्थी ने वह परीक्षा पास की, तब से लेकर अगले 7 वर्षों तक ही वह किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी के लिए योग्य होते थे। लेकिन अब एनसीटीई द्वारा लिए गए इस अहम फैसले के बाद अब सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के प्रमाण पत्र उम्र भर के लिए वैध होंगे।
कहने का मतलब ये है कि अब जो अभ्यर्थी किसी टीईटी में सफल हो जाते हैं, तो वह हमेशा के लिए सरकारी शिक्षक बनने के योग्य रहेंगे।
जो पहले टीईटी पास कर चुके हैं, उनका क्या
बेशक इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा लेकिन यहाँ पर बड़ा सवाल आता है कि जो अभ्यर्थी पहले से टीईटी पास कर चुके हैं, और जिनके पास टीईटी क्वालिफाइड सर्टिफिकेट है, क्या उनपर भी यह प्रावधान लागू होगा? फिलहाल इसपर कोई फैसला सामने नहीं आया और बताया गया कि इस संबंध में कानूनी राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा।
नोटिफिकेशन के बाद लागू होगा यह फैसला
बता दें कि एनसीटीई द्वारा लिए गए इस फैसले के सम्बन्ध में अभी तक कोई भी कोई औपचारिक नोटिस या सर्कुलर जारी नहीं हुई है। यानि कि अभ्यर्थियों को अभी अलग-अलग राज्य स्तर पर टीईटी के लिए भी संबंधित राज्यों द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और उसी दौरान यह स्पष्ट होगा की कि इस नियम का लाभ कब से मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा अहि कि, जल्द ही CBSE अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में घोषणा जारी करेगी।