Sarkari Naukari

Police Rank: जानिए पुलिस कर्मचारियों की रैंक और उनके काम के बारे में विस्तार से

Youthtrend Viral Desk : जिस तरह देश की सीमा की रक्षा भारतीय फौज करती हैं उसी प्रकार देश के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखना और देश के नागरिकों की रक्षा करना पुलिस का काम होता हैं पुलिस कर्मचारी देश के फौजियों की तरह 24 घंटे और साल के हर दिन काम करते हैं। आज के इस लेख में हम आपकों पुलिस में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस रैंक (Police Rank) बारें में जानकारी देने जा रहें हैं और ये भी बताएंगे कि उनके कार्य क्षेत्र में क्या आता हैं।

भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service)

65bcb50e44426f855c2e9ea097d83c60

देश की आजादी के एक साल बाद इंडियन पुलिस सर्विस (भारतीय पुलिस सेवा) का गठन 1948 में किया गया था, देश में हर राज्य की अपनी पुलिस होती हैं केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस केंद्र सरकार के अधीन होती हैं जबकि अन्य प्रदेशों की पुलिस राज्य सरकारों के अधीन आती हैं। पुलिस का मुख्य कार्य देश की अंदरूनी सुरक्षा को बनाए रखना होता हैं, अपराध और अपराधियों पर नकेल कसनी होती हैं और इसके अलावा राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था को भी बनाए रखना होता हैं। पुलिस में बहुत से रैंक के कर्मचारी होते हैं जिनकी शुरुआत कॉन्स्टेबल से होती हैं और सबसे बड़ी पोस्ट डीजीपी (DGP) की होती हैं हर किसी रैंक के अधिकारी को उनके बैज से पहचाना जाता हैं। आइये जानते हैं पुलिस रैंक (Police Rank) के बारे में और शुरू करते हैं सबसे छोटे रैंक से लेकर बड़े की तरफ।

पुलिस रैंक (Police Rank) of State Police

ये भी पढ़े -पीएम मोदी ने शहीदों के सम्मान में देश को समर्पित किया पहला युद्ध स्मारक, जानें इसकी खासियत

4e1608ab77664cb2b695d1bcfdf69e43

कॉन्स्टेबल (Constable)

भारतीय पुलिस में सबसे छोटा पद कॉन्स्टेबल का होता हैं, कॉन्स्टेबल के पद से ही किसी भी नए युवा की पुलिस में भर्ती होती हैं इनके बैज बिल्कुल साधारण होते हैं और उस पर किसी तरह की कोई निशानी नहीं होती हैं।

सीनियर कॉन्स्टेबल (Senior Constable)

इसके बाद पुलिस में सीनियर कॉन्स्टेबल होता हैं इनके यूनिफॉर्म की आस्तीन पर दो पॉइंट डाउन शेवरॉन पहनते हैं यानी वो नीचे की तरफ होती हैं।

हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable)

कॉन्स्टेबल और सीनियर कॉन्स्टेबल के ऊपर होता हैं हेड कॉन्स्टेबल, इनकी वर्दी में तीन शेवरॉन होते हैं वो भी सीनियर कॉन्स्टेबल की तरह नीचे की तरफ, जिस तरह अन्य देशों में सर्जेंट (हवलदार) होता हैं उसी प्रकार हमारें देश मे हेड कॉन्स्टेबल होता हैं।

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector)

पुलिस सेवा में कॉन्स्टेबल के बाद आते हैं असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, इनकी वर्दी पर एक स्टार बना होता हैं, इन्हें सहायक उप-निरीक्षक भी कहा जाता हैं इनका मुख्य कार्य इंस्पेक्टर को किसी भी जांच में सहायता देना होता हैं।

सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector)

एसआई यानी सब-इंस्पेक्टर पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों को आदेश दे सकता हैं इनकी पहचान इनकी वर्दी पर लगे 2 स्टार से होती हैं, इसके अलावा इनके पास न्यायालय में किसी केस से संबंधित चार्जशीट दायर करने का भी अधिकार होता हैं, बहुत से राज्यों में सब-इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती की जाती हैं।

ये भी पढ़े -100 में से 99 लोग नहीं जानते क्या होता है ARMY का फुल फॉर्म, क्या आप जानते है?

ये भी पढ़ें : जानें, कितनी होती हैं IAS व IPS की सैलरी, कौन है सबसे ज्यादा पावरफुल

 

d019a4c3255550a06f1ab2e48f6a91b2

पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector)

पुलिस इंस्पेक्टर किसी भी थाने का मुख्य प्रभारी अधिकारी होता हैं इनके अलावा किसी भी थाने में एक इंस्पेक्टर के अलावा एक सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल होते हैं और ये सभी इंस्पेक्टर को रिपोर्ट करते हैं इनकी पहचान इनके बैज पर लगें तीन सितारें यानी 3 स्टार से और बैज में नीचे की तरफ लाल और नीले रंग की पट्टी से होती हैं, इन्हें SHO भी कहा जाता हैं।

डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)

इनके बैज पर सिर्फ तीन सितारें लगे होते हैं, इनका पद इंस्पेक्टर के पद से ऊपर का पद हैं।

एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP)

DSP से ऊपर एक पद हैं जिसे ASP कहा जाता हैं, इनकी पहचान इनकी वर्दी के बैज पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह से होती हैं इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ लगा होता हैं ध्यान रहें कि इनकी वर्दी पर किसी तरह का कोई स्टार नहीं होता।

एसपी (SP)

सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जिन्हें SP भी कहा जाता हैं, इनकी वर्दी पर लगे बैज में अशोक स्तंभ के साथ एक स्टार और I.P.S लिखा होता हैं यानी इंडियन पुलिस सर्विस, इन्हें ही पुलिस अधीक्षक कहा जाता हैं।

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP)

SP से एक पोस्ट ऊपर होता हैं SSP, इनके वर्दी के बैज पर अशोक स्तंभ, उसके नीचे 2 सितारें और सबसे नीचे I.P.S लिखा होता हैं।

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच चर्चा में आई IPS सिमाला, बॉलीवुड में भी किया काम, जानें कौन हैं ये

ये भी पढ़े -आखिर क्या दर्शाती हैं अशोक चक्र की 24 तीलियां ?

इन Police Rank के बारे में भी जान लीजिये

aee9b997be09f31a87dd8167ea7c6f93

डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)

एक DIG का पद पुलिस में एक महत्वपूर्ण पद होता हैं इनकी पहचान इनके बैज पर अशोक स्तंभ के नीचे लगे तीन स्टार होते हैं और इसमें भी नीचे I.P.S लिखा होता हैं।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG)

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DIG से पोस्ट में बड़ा होता हैं इनकी वर्दी पर 1 स्टार और उसके नीचे एक तलवार और एक डंडा क्रोस की तरह बने होते हैं और नीचे I.P.S लिखा होता हैं। IG अधिकारी अपने कॉलर पर जॉर्जेट बैज पहनते हैं जो देखने में गोलियों के निशान की तरह होती हैं

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP)

ADGP पद वाले पुलिस अधिकारियों की वर्दी पर भी राष्ट्रीय स्तंभ, तलवार और डंडा क्रोस की तरह और इनकी कॉलर पर भी जॉर्जेट बैज होता हैं जो नीले रंग की पत्तियों की तरह होती हैं।

स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (SDGP)

SDGP रैंक के पुलिस अफसर की वर्दी पर पर भी राष्ट्रीय स्तंभ, तलवार और डंडा क्रोस की तरह और इनकी कॉलर पर भी जॉर्जेट बैज होता हैं।

डायरेक्टर ऑफ जनरल ऑफ पुलिस (DGP)

पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी DGP ही होता हैं इनकी वर्दी पर भी अशोक स्तंभ, तलवार, डण्डा और कॉलर पर जॉर्जेट बैज होता हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.