Cag Recruitment 2021 : 10,811 पदों पर हो रही सरकारी भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया
सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है क्योंकि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG Recruitment 2021) ने 10,811 पदों पर भर्ती निकाली है। बनाये वर्ष में निकली यह भर्ती निश्चित रूप से आपके सरकारी कर्मचारी बनने के सपने को साकार कर सकती है। बता दें कि कैग भर्ती में ऑडिटर और एकाउंटेंट के लिए पद रिक्त है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की क्या क्या अहर्ताएं होनी चाहिए इन सभी बातों की जानकारी आपको यहाँ विस्तार से मिलेगी।
कैसे करें आवेदन –
आयु सीमा – 18 से 27 के बीच
वेतन – स्तर -5 (रु। 29200-92300)
संगठन का नाम भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)
पद का नाम- लेखा परीक्षक, लेखाकार
कुल रिक्तियां- 10811 पद
समापन तिथि- 19 फरवरी 2021
श्रेणी- केंद्र सरकार नौकरियां
नौकरी का स्थान- भारत के पार
आधिकारिक साइट- (cag.gov.in)
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कैग की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। CAG ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Cag.gov.in पर इस भर्ती के सम्बन्ध में सूचना जारी की है। धयन देने वाली बात ये है कि इच्चुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दीजियेगा कि इन सीएजी पदों के लिए केवल बैचलर डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।