नवरात्री के किसी भी दिन मिल जाय इन 3 में से कोई भी 1 संकेत तो समझेे सफल हो गई है आपकी पूजा, माता आ चुकी है आपके घर
नवरात्र का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता हैं और इन नौ दिनों में देवी माँ दुर्गा के नौ रूपो की आराधना की जाती हैं| भारत के कई राज्यों में इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं और जगह-जगह पंडाल बनाकर देवी माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया जाता हैं और लोग पंडालो में जाकर देवी माँ दुर्गा के दर्शन करते हैं|
ऐसी मान्यता हैं कि इन नौ दिनों में यदि देवी माँ की सच्चे मन से पुजा की जाए तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती हैं| इस लिए देवी माँ भक्त इस खास नौ दिनों में देवी माँ की विशेष रूप से पुजा और व्रत करते हैं ताकि उन्हें देवी माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त हो सके|
नवरात्र में ये संकेत देते हैं शुभ संकेत
नवरात्र के दिनों में लोग देवी माँ दुर्गा की मूर्ति और कलश स्थापित करते हैं और इसके साथ में देवी माँ की पुजा और व्रत में कोई लापरवाही ना हो इसका भी खास ध्यान देते हैं| ऐसे में यदि आपको नवरात्र के नौ दिनों में इन तीन में से कोई एक संकेत भी नजर आए तो इसका मतलब की आपके द्वारा नवरात्र में की गई पुजा सफल हो गयी हैं और देवी माँ दुर्गा आपसे प्रसन्न हो है यानि अब आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएगी|
देखें विडियो : नवरात्र पर मिले रहे है ये संकेत तो जानें आप पर है देवी मां की कृपा
- यदि अपने नवरात्र में देवी माँ की पुजा धन लाभ के लिए की हैं और यदि नवरात्रि के नौ दिनों में यदि आपको सपने में उल्लू नजर आ जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि उल्लू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता हैं|
- यदि आपको सपने में कोई महिला सोलहा शृंगार में नजर आए तो इसका मतलब आपको देवी माँ की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली हैं और आपकी सारी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली हैं|
- इन दोनों के अलावा यदि आपको नवरात्र के नौ दिनों में से कमल का फूल, नारियल आदि नजर आए तो इसका मतलब आपके देवी माँ की विशेष कृपा बरसने वाली हैं|