Surya Gochar 2021: मिथुन राशि में सूर्य का हो रहा प्रवेश, इन 7 राशियों की बढ़ सकती है मुश्किल
Surya Gochar 2021 | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का किसी भी राशी में प्रवेश करने से उसका असर अन्य राशियों पर भी पड़ता है, जानकारी के अनुसार 15 जून 2021 को मंगलवार के दिन सुबह 5:49 पर सूर्य ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है और वो 16 जुलाई 2021 तक शाम 4:41 तक मिथुन राशि में ही रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञों के मुताबिक मिथुन राशि में सूर्य ग्रह के प्रवेश (Surya Gochar 2021) करने का असर कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देने वाला है जबकि इसके असर से कुछ अन्य राशी के जातकों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में कुछ राशियों को सूर्य ग्रह के मिथुन राशि में प्रवेश करने के कारण कुछ राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा, आज हम आपको बताने जा रहे है कि सूर्य ग्रह के मिथुन राशि में प्रवेश करने से हर राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Surya Gochar 2021: मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि पर असर
आपकी Zodiac Sign बताती है, आखिर किस कमी की वजह से आपको नहीं मिलती सफलता
मेष राशि के लोगों को सूर्य ग्रह के मिथुन राशि में प्रवेश करने से सफलता मिलेगी, जो लोग मीडिया या पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े है उन्हें कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन मे प्रेम और आनंद बढेगा एवं व्यापार में भी लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि वालो को थोड़ा संभल कर रहना होगा, वैसे तो आपके लिए धन लाभ के योग है लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, परिवार में सदस्यों के साथ संबंध सुधरेंगे लेकिन आपको आंख या त्वचा से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है।
मिथुन राशि में ही बार सूर्य ग्रह प्रवेश करने जा रहा है, इस काल के दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। यात्रा के दौरान खर्चे बढ़ सकते है और आपके व्यापार के लिए ये समय बेहद ही अनुकूल है।
कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए सूर्य ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश करने के कारण स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां हो सकती है, आपके विदेश यात्रा पर जाने के अवसर बन रहे है, आपको अपने खान-पान को लेकर सचेत रहना होगा और निवेश करते समय अपनी सोच का इस्तेमाल करे।
जानिए सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक के बारे मे
सिंह राशि के लिए सूर्य ग्रह का ये गोचर शुभ साबित होने जा रहा है, काफी समय से रुके हुए आपके काम पूरे होने लगेंगे, आर्थिक लाभ हो सकता है, व्यापार में सफलता मिलेगी, आपको पारिवारिक जीवन में मधुरता का एहसास होगा।
जिन लोगों की राशि कन्या है उन्हें Surya Gochar 2021 के दौरान काफी शुभ फल प्राप्त हो सकते है, व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपको नौकरी मिल सकती है, नकारात्मक सोच से आपको दूर रहना है और वायरल संक्रमण से खुद को बचा कर रखना है
तुला राशि के लिए ये काल कुछ नहीं है, इस दौरान ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है, अपने निर्णय आपको काफी सोच समझने के बाद लेने होंगे, स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी नहीं रहेगी पर फिर भी आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही ना बरतें। वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देना होगा अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है, मन में तनाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता है, अपने साथी के साथ आपको अपने रिश्ते को बेहतर बनाने पर ध्यान देना होगा।
क्या होगा धनु, मकर, कुंभ एवं मीन पर असर
धनु राशि के लिए ये सूर्य गोचर परेशानी बढ़ाने वाला हो सकता है, आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा वरना आपकी दिक्कतें बढ़ सकती है, अगर आपका विवाह नहीं हुआ है तो इसमें देरी हो सकती है। व्यापार से जुड़े कार्यों में सफलता मिल सकती है तो वहीं आपको नौकरी करते समय ज्यादा मेहनत करनी होगी।
मकर राशि वालो को इस काल के दौरान कोर्ट से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है, ये समय आपको नौकरी के क्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए बेहद अच्छा है, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
जो लोग कुंभ राशि वाले है उन्हें अपने व्यापार में लाभ मिल सकता है, अपने अंदर आपको पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा, आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। आपको इस समय अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा और आपके लिए ये समय निवेश के लिए काफी शुभ समय है।
मीन राशि के व्यक्तियों के जीवन मे सुख-सुविधा को लेकर थोड़ी समस्या आ सकती है, आपको स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें भी आ सकती है, आपके घर-परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको खुद को नशीले पदार्थों से दूर रखना होगा।